New Delhi: माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की धक धक गर्ल के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज भी उनके चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में खूब होते हैं। लेकिन माधुरी से जुड़े कई किस्से भी कम नहीं हैं। आज भी माधुरी से जुड़े ऐसी कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं जिन्हें जानकर हर कोई हैरान हो जाता है।
ऐसा ही एक किस्सा माधुरी से जुड़ा हुआ है जिसमें एक 50 साल का व्यक्ति माधुरी से उसे गोद लेने के लिए जबरदस्ती करने लगता है। इतना ही नहीं वे माधुरी के घर भी पहुँच जाता है। ये किस्सा आज भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरता है।
माधुरी ने किया अपने इस अजीब फैन का खुलासा
दरअसल हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में माधुरी अपनी एक अजीब फैन का खुलासा करती हुई नज़र आई थी। उनसे उनके सबसे अजीब फैन के बारे में पूछा गया था तब माधुरी ने बताया कि उनका एक फैन एक बार उनके घर अपना सारा सामान लेकर पहुंच गया था। हालांकि ये बात 90 के दशक की है। माधुरी के मुताबिक वो शख्स करीब 50 साल का था।
जब माधुरी के परिवार ने दरवाजा खोला तो शख्स ने कहा कि उसे माधुरी ने बुलाया है। जब शख्स से इसका कारण पूछा गया तो उसे कहा कि माधुरी उसे गोद लेना चाहती है जिसके बाद माधुरी भी हैरान हो गई थी। ऐसे में शख्स से पूछा गया कि माधुरी से उसकी कब बात हुई तब उसने बताया कि वो घर पर था और माधुरी टीवी पर थी उन्होंने उस शख्स से बात की और कहा था आओ इसलिए वे शख्स उनके पास चला आया।
वेब सिरीज़ में आएंगी नज़र
ऐसे में ये बात माधुरी ने हंसते हुए बताई और कहा था कि कुछ लोग हर देखे हुए को सच समझने लगते हैं। वहीं मीडिया ने माधुरी से उनकी आने वाली वेब सीरीज़ द फेम गेम को लेकर भी बातचीत की थी। ऐसे में माधुरी ने बताया कि उन्हें ये स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी इसलिए उन्होंने तुरंत इस सीरीज़ में काम करने के लिए हाँ कह दी थी।
इस वें सीरीज़ में माधुरी अनामिका आनंद के किरदार में नज़र आने वाली हैं जो लड़की अचानक से लापता हो जाती है। जानकारी के मुताबिक वेब सीरीज़ 25 फरवरी को रिलीज़ होने वाली हैं।