New Delhi: दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा और रेखा का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां भी बटोरी थी। वहीं माना जाता है कि दोनों ने एक दूसरे से शादी भी कर ली थी लेकिन ये बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन आज हम आपको विनोद मेहरा की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी खूबसूरती को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
विनोद की बेटी का नाम सोनिया मेहरा है। सोनिया अपनी खूबसूरती और अदाओं को लेकर आए दिन काफी चर्चाओं में रहती हैं। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं जिन्हें कई यूजर्स खूब पसंद भी करते हैं। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उनकी खूबसूरती बड़ी अभिनेत्रियों को भी मात देती है।
कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम
हम जानते हैं कि विनोद ने अपनी जिंदगी में चार शादियाँ की थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम करके तो नाम बटोरा ही वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वे काफी चर्चा में रहे। 1988 में ही विनोद ने अपनी चौथी शादी किरण मेहरा से की थी और इन्हीं की बेटी है सोनिया। सोनिया का जन्म भी 2 दिसंबर 1988 को मुंबई में ही हुआ था। लेकिन आज वे अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए भी सोशल मीडिया पर जानी जाती हैं।
हालांकि सोनिया ने फिल्मों में भी काम किया है लेकिन फिलहाल वे बॉलीवुड से पूरी तरह से दूरी बना चुकी हैं। वे एक मैं और एक तू, विक्टोरिया नंबर 203, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं लेकिन उन्हें इससे ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई। लेकिन अब वे फिल्मों में कम ही नज़र आती हैं।
बोल्ड फोटोज़ से जीत रही यूजर्स का दिल
लेकिन सोनिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपनी बोल्ड फोटोज़ भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करती ही रहती हैं। हॉट तस्वीरों से भी आज वे अपने फैन्स का दिल जीत रही हैं। वहीं एक बार सोनिया से पूछा गया था कि वे किस फिल्म का रिमेक करना चाहती हैं जिसमें उन्हें अभिनेत्री का रोल मिले तो उन्होंने “द बर्निंग ट्रेन” और “घर” का नाम लिया था।
वहीं एक बार सोनिया से रेखा और विनोद के रिश्ते के बारे में भी सवाल किया गया था तब उन्होंने इस पर बात करने से मना कर दिया था क्यूंकि वे मानती हैं कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता और उन्हें इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं उन्होंने इस दौरान रेखा की भी तारीफ की थी।