New Delhi: भारत में यूं तो कई फिल्म निर्देशक हुए जिन्होंने भारतीय सिनेमा को कई फिल्में दी। लेकिन इनमें से कुछ खास भी हुए जिनकी फिल्मों को आज भी दर्शक नहीं भूल पाए हैं। इन्हीं में से एक हैं सूरज बड़जात्या। सूरज ने एक निर्देशक के तौर पर भारतीय सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं।
हम आपके हैं कौन, विवाह, मैंने प्यार किया जैसी कई फिल्में आज भी दर्शक दिलचस्पी के साथ देखते हैं। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि सूरज अपनी फिल्मों में हर मेल लीड को प्रेम का ही नाम देते हैं। इस बात का कारण अब हर कोई जानना चाहता है। इसके पिछले भी एक कहानी छिपी हुई है जिसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
इस फिल्म के कारण लिया ऐसा फैसला
दरअसल ये बात काफी गौर करने वाली हैं कि सूरज बड़जात्या अपनी हर फिल्म में मेल लीड को प्रेम का ही नाम देते हैं। लेकिन इसकी कहानी काफी सालों पुरानी है। एक फिल्म के कारण ही सूरज ने अपनी हर फिल्म में मेल लीड को प्रेम का नाम देने का फैसला किया था। इस फिल्म का नाम था “दुल्हन वही तो पिया मन भाए” इस फिल्म को लेख टंडन द्वारा निर्देशित किया गया था।
जो 1977 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को राजश्री प्रॉडक्शन के बैनर के अंडर ही रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में लीड ने प्रेमकृष्ण मल्होत्रा का रोल प्लेट किया था जिसमें उसे प्रेम कहकर पुकारा गया। ये फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई। जिसके बाद सूरज ने अपनी हर फिल्म में मेल लीड को प्रेम नाम देने का फैसला किया क्यूंकि उनके मुताबिक ये नाम उनके लिए काफी लकी है।
सलमान को ऐसे मिली थी “मैंने प्यार किया”
हम जानते हैं कि मैंने प्यार किया में काम करने के बाद सलमान रातों रात स्टार बन गए थे। लेकिन आपको बता दें कि सलमान को पहले इस फिल्म के लिए पसंद नहीं किया गया था। सूरज सलमान को इस फिल्म में इसलिए नहीं लेना चाहते थे क्यूंकि फिल्म के रोल के मुताबिक सलमान काफी यंग थे।
ऐसे में कई अभिनेताओं को प्रेम के रोल के लिए अप्रोच किया गया था। आखिर में फिल्म के लिए फराज़ खान को फाइनल किया गया लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले ही फराज़ बीमार हो गए तब सलमान को इस फिल्म का ऑफर मिला।