New Delhi: हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अनिल कपूर आज भी किसी हैंडसम यंग मैन से कम नहीं लगते हैं। आज 65 की उम्र में भी वे बेहद जवान और हैंडसम नज़र आते हैं। हाल ही में अनिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वे 65 की उम्र में भी 25 साल के लग रहें हैं। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों को देखते ही हो जाएगा प्यार
अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपनी तस्वीरों को साझा किया है जिसमें वे लाइट पिंक शर्ट और जींस के साथ सनग्लासेस में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि “जन्नत का वो एहसास, सुंदर anantaratangalle में हमारे प्रवास और आतिथ्य को प्यार करता हूँ” तस्वीरें ऐसी हैं जिन्हें देखते ही कोई भी अनिल से प्यार कर बैठेगा।
यूजर्स ने किए अनिल की तस्वीरों पर कमेंट
बता दें कि अब यूजर्स और कई सेलिब्रिटी ने भी अनिल की तस्वीरों पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। जिसमें अनिल के छोटे दामाद करण बुलानी ने लिखा है कि “लेजेंड्री” वहीं अब उनके फैन्स भी उनकी तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “लव यू अनिल सर बोले तो झकास सर, आपसे मिलना चाहता हूँ सर” वहीं अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “लव यू सर आप कमाल हैं सुपर डुपर स्टार”
अनिल सेहत का रखते हैं खास ख्याल
अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। लेकिन वे अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं। इसके लिए वे रोजाना जिम भी करते हैं और नियमित रूप से साइकलिंग और जॉगिंग पर भी ध्यान देते हैं। इसके साथ साथ अनिल अपनी डाइट का भी विशेष ध्यान रखते हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह अनिल अंडा और अनाज व फल खाते हैं तो वहीं लांच में उबली दाल और ब्राउन राइस।
वहीं रात के खाने में उन्हें चिकन खाना भी बेहद पसंद है। वहीं अनिल के काम की बता करें तो आज भी वे कई फिल्मों में नज़र आते हैं। जल्द ही अनिल AK VS AK में भी नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा वे जुग जुग जियो में भी नज़र आ सकते हैं।