New Delhi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और मशहूर अदाकारा रेखा के प्यार के चर्चे आए दिन सोशल मीडिया पर होते ही रहते हैं। माना जाता है कि रेखा तो आज भी बिग बी के प्यार में दीवानी हैं। वहीं खबरों के मुताबिक एक समय पर अमिताभ भी रेखा पर जान छिड़कते थे। दोनों के प्यार ने बॉलीवुड के गलियारों में भी खूब सुर्खियां बटोरी।
लेकिन एक बार तो अमिताभ का प्यार रेखा के लिए परवाना चढ़ गया था। अमिताभ ने फिल्म के सेट पर ही रेखा के लिए एक शख्स को पीट दिया था। जिसके बाद दोनों के प्यार की चर्चा और भी ज्यादा तेज हो गई। हालांकि ये वो वक़्त था जब अमिताभ पहले से ही शादीशुदा थे। इसलिए दोनों का ये प्यार पूरा नहीं हो पाया है। आइए जानते हैं इस किस्से के बारे में।
इस फिल्म की शूटिंग करने राजस्थान पहुँचें थे अमिताभ और रेखा
माना जाता है अमिताभ और रेखा की कहानी 1977 में ही शुरू हो गई थी। खबरों के मुताबिक दोनों करीब पाँच साल तक लंबे रिलेशनशिप में रहे थे। हालांकि बिग बी शादीशुदा थे और जब उनके बच्चा हो गया तो वे भी रेखा से अलग हो गए। लेकिन एक बार अमिताभ रेखा के लिए सेट पर ही भिड़ गए थे। ये बात है तब की जब अमिताभ और रेखा क्रू के साथ “गंगा की सौंगंध” फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान के जयपुर में ही आए थे। यहाँ रेखा के लिए अमिताभ ने सेट पर ही हंगामा कर दिया था।
सेट पर ही शख्स की कर दी थी पिटाई
दरअसल बताया जाता है कि जब लोगों को पता चला कि अमिताभ और रेखा आने वाले हैं तो वहाँ भीड़ काफी ज्यादा हो गई थी। दोनों के अफेयर की चर्चा तो पहले से ही थी। वहीं अब भीड़ में से एक शख्स ने रेखा को उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया। ये शख्स रेखा के बारे में बुरा बुरा बोल रहा था। हालांकि क्रू ने उसे समझाने के प्रयास किया लेकिन वे नहीं माना।
इसके बाद जब बात बर्दाश्त के बाहर हुई तो अमिताभ ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और सेट पर ही शख्स की मार लगा दी थी। इसके बाद अमिताभ और रेखा के प्यार की खबरें अखबारों में भी छपने लगी थी। ये किस्सा आज भी खूब वायरल होता है।