New Delhi: बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेता के तौर पर पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ मसूरी की वादियों का मज़ा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी ट्विंकल और बेटी नितारा संग इस खूबसूरत जगह का लुत्फ उठा रहे हैं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि अक्षय यहाँ फिल्म रत्सासन की शूटिंग के लिए आए हुए थे लेकिन इसके बाद ट्विंकल और उनकी बेटी भी मसूरी आ गई जिसके बाद ये कपल अपनी बेटी के साथ जेडबल्यू मैरियट पाँच सितारा होटल में रुका हुआ है और मसूरी की खूबसूरती का लुत्फ भी उठा रहा है।
पति के पीछे पीछे मसूरी पहुंची ट्विंकल खन्ना
इन दिनों अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ मसूरी में हैं। पहले अक्षय मसूरी में अपनी आने वाली फिल्म रत्सासन की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे थे। लेकिन इसके बाद ट्विंकल भी बेटी के साथ मसूरी आ गई हैं। अब ये पूरा परिवार एक साथ कीमती समय बिता रहा है। परिवार के एंजॉय करने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
ट्विंकल ने मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड से भी की मुलाक़ात
जानकारी के मुताबिक मसूरी पहुँचने के बाद ट्विंकल खन्ना लाल टिब्बा और चार दुकान भी गई थीं। वहीं इसके बाद ट्विंकल ने मशहूर लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड से भी उनके छावनी परिषद वाले आवास पर मुलाक़ात की। इस दौरान ट्विंकल ने रस्किन का और मसूरी का हाल चाल भी जाना। इसके बाद रस्किन के परिवार ने भी ट्विंकल के साथ तस्वीर खिंचवाई और साथ ही रस्किन ने भी ट्विंकल को “एंड टॉक्ड अबाउट मसूरी सवाई बुक्स” किताब को तोहफे के रूप में दिया।
अक्षय ने जवानों के साथ खेला वॉलीबॉल
वायरल तस्वीरों में अक्षय कुमार भी मसूरी के मौसम और नज़ारों का लुत्फ उठाते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं इस दौरानवे आईटीबीपी के जवानों के साथ भी वॉलीबॉल खेलते हुए नज़र आए। खेल खेलने के बाद अक्षय ने जवानों के साथ लंबी बात भी की।
वहीं फिल्म की बात करें तो ये फिल्म साउथ की फिल्म रत्सासन की रिमेक है जिसे “मिशन सिंड्रेला” का नाम दिया जा सकता है। ये फिल्म मनोवैज्ञानिक अपराध पर आधारित है और साथ ही फिल्म में रकुल प्रीत भी नज़र आ सकती हैं।