New Delhi: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा आए दिन अपनी बोल्ड लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसे देख यूजर्स काफी भड़क गए हैं। हालांकि कई यूजर्स का इस पोस्ट से ध्यान ही नहीं हट पा रहा है।
इस पोस्ट में मलाइका की तस्वीर वाकई हैरान करने वाली है। लेकिन कई यूजर अब मलाइका को लगातार ट्रोल भी कर रहे हैं। उनके इस पोस्ट में उन्हें तरह तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे हैं।
कपड़ों को लेकर फिर ट्रोल हुई मलाइका
हम जानते हैं कि मलाइका फैशन को फॉलो करती हैं और आए दिन अलग अलग कपड़ों में अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करती ही रहती हैं। कभी यूजर्स उनके ड्रेस अप को पसंद करते हैं तो कभी उन्हें ट्रोल भी कर दिया जाता है। अब हाल ही में मलाइका एक बार फिर से अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो गई हैं। उन्होंने अपनी अनोखी ड्रेस में फोटो साझा किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि मलाइका व्हाइट टॉप पहने हुए नज़र आ रही हैं। वहीं उन्होंने इसके नीचे उन्होंबने ब्राउन रंग की फिटेड पेंट भी डाली हुई है। ये पेंट इतनी फिट है कि ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो रहा है कि उन्होंने नीचे कुछ पहना हुआ है या नहीं। बस इसी बात को लेकर अब यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कई यूजर्स इसे पसंद भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास
बता दें कि अब सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी क्लास लगा रहे हैं और इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “नीचे कुछ तो पहन लेती” लेकिन मलाइका के लिए ये पहली बार नहीं है जब उन्हें उनके फैशन को लेकर ट्रोल किया गया है।
कपड़ों के साथ साथ वे अर्जुन के साथ तस्वीर साझा करने पर भी कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। वहीं एक बार मलाइका ने अर्जुन को हग करते हुए भी अपनी तस्वीर साझा की थी और इसे भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था।