New Delhi: दरअसल हाल ही में सलमान और कैटरीना को हाल ही में निजी हवाई अड्डे के बाहर स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि अब टाइगर 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है जिसके बाद अब कैटरीना, सलमान और इमरान हाशमी के साथ साथ बाकि क्रू मेंबर्स भी वापस मुंबई आ गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कैटरीना, सलमान और इमरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
सलमान भी तस्वीरों में काफी डैशिंग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में कैटरीना भी मीडिया का अभिवादन करती हुई नज़र आ रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और यूजर्स भी अपने चहीते स्टार्स को देखकर काफी खुश हैं।
पूरी हो चुकी हैं टाइगर 3 की शूटिंग
बता दें कि मीडिया द्वारा दावा किया जा रहा है कि अब टाइगर 3 की शूटिंग खत्म हो चुकी है। दिल्ली में शूटिंग के बाद अब स्टार्स भी वापस मुंबई लौट आए हैं। फिल्म के लीड स्टार्स को निजी हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया है। यहाँ कैटरीना पिंक स्वेटसूट में नज़र आ रही हैं और उन्होंने सनग्लासेस भी लगा रखे हैं।
वहीं सलमान भी टीशर्ट और डेनिम पहने हुए हैं और उन्होंने भी अपनी आंखो पर काला चश्मा लगा रखा है। इमरान हाशमी भी टाइगर 3 में नज़र आने वाले हैं और उन्हें भी हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया है जिसमें वे जींस और स्वेटशर्ट में नज़र आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में कैटरीना मीडिया का अभिवादन भी कर रही हैं। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
शूटिंग सेट से वायरल हुई थी कुछ तस्वीरें
बता दें कि इससे पहले भी शूटिंग के सेट से कैटरीना और सलमान की तस्वीरें सामने आई थी जिसमें दोनों घायल नज़र आ रहे थे और दोनों के चेहरों पर खून भी लगा हुआ था। इसके अलावा भी फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पहले रूस, ऑस्ट्रिया और तुर्की में भी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है।
वहीं दिल्ली में भी शूटिंग को 12 जनवरी को शुरू होना था लेकिन महामारी के कारण इसे कैन्सल कर दिया गया था। अभी कुछ दिन पहले ही सलमान की मुंबई से दिल्ली जाते हुए की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।