New Delhi: बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रेखा आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। उनके अभिनय और अदाओं की दुनिया दीवानी है। हालांकि रेखा अब फिल्मों में ज्यादा नज़र नहीं आती हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वे अपनी जिंदगी को ठाठ बाट के साथ ही बिताती हैं। आज भी उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं।
लेकिन कई यूजर्स इस बात को जानना चाहते हैं कि जब रेखा फिल्मों में नहीं आती हैं और उनका खर्च कौन उठाता है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं
मिलती है लाखों रूपये कि सैलरी
हम जानते हैं कि रेखा राजनीति से भी जुड़ी हुई हैं। वे राज्यसभा सांसद भी हैं और उन्हें हर महीने करीब 1 लाख रूपये की सैलरी भी मिलती है। इसके मतलब साल में 12 लाख उन्हें सैलरी ही मिलती है। वहीं सांसद होने के कारण उन्हें कई और सुविधाएं भी दी जाती हैं।
लाखों में आता है किराया
रेखा के पास प्रॉपर्टी की भी कमी नहीं है। मुंबई और साउथ इंडिया में रेखा के पास कई घर और प्रॉपर्टी हैं। इनमें से कुछ घरों को रेखा ने रेंट पर दिया हुआ है जिससे लाखों रूपये में रेंट भी आता है। वहीं मुंबई के जिस बंगले में रेखा रहती हैं वे भी करोड़ों का है।
इंट्रस्ट भी आता है पैसा
एक मीडिया इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि वे जमा पूंजी पर विशेष ध्यान देती हैं और पैसों को भी सोच समझकर ही खर्च करती हैं। ऐसे में रेखा के पास तगड़ी जमा पूंजी भी है जिसका इंट्रस्ट भी लाखों में आता है।
गेस्ट के तौर पर लेती हैं लाखों रूपये की फीस
बता दें कि बेशक रेखा फिल्मों में नज़र नहीं आती हैं लेकिन उन्हें कई बार खास कार्यक्रमों में बुलाया जाता है जहां रिबन काटने के लिए भी रेखा लाखों रूपये लेती हैं। वहीं एंडोर्समेंट, होर्डिंग में अपनी तस्वीर इस्तेमाल करने के लिए भी रेखा मोटी रकम चार्ज करती हैं। रेखा बिहार की ब्रांड एम्बेस्डर भी रह चुकी हैं।
अरबों रूपये की हैं मालकिन
वहीं रेखा को कई बार रियलिटी शो में भी बुलाया जाता है। यहाँ आने के लिए भी रेखा मोटी रकम लेती हैं। जानकारी के मुताबिक रेखा के पास 40 मिलियन डॉलर यानि अरबों में संपत्ति है। इसलिए आज वे ठाठ बाट के साथ आलिशान जिंदगी भी बिता रही हैं।