अपने पति के अलावा किसी और को भी चाहती है माधुरी दीक्षित, पूरी कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

New Delhi: बॉलीवुड की धक धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. नेने को नहीं बल्कि किसी और को मानती हैं अपनी जिंदगी में बेहद खास। अपनी इसी बात को लेकर अब माधुरी खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं। माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। बेशक वे आज कल फिल्मों में कम ही नज़र आती हैं लेकिन उनकी अदाओं पर आज भी उनके फैन जान छिड़कते हैं। वहीं अब एक बार फिर से माधुरी अपने लुक से अपने फैन्स को घायल कर रही हैं। हाल ही में माधुरी ने एक बेहतरीन साड़ी के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसके बाद माधुरी और उनकी साड़ी चर्चा में आ गए हैं। वहीं इस साड़ी की कीमत जानकर भी आपके होश उड़ जाएंगे।

माधुरी ने जामुनी रंग की नेट वेलवेट साड़ी को पहने हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस साड़ी में उनकी खूबसूरती और सादगी बखूबी झलक रही है। इस साड़ी और माधुरी से यूजर्स का ध्यान हटना भी काफी मुश्किल हो गया है। माधुरी का ये एथनिक लुक वाकई गज़ब का है जो किसी के भी दिल को जीत सकता है। बताया जा रहा है कि ये साड़ी तोरानी ब्रांड की है जिसे सिल्क वेलवेट और बटरफ्लाई नेट से बनाया गया है। साड़ी के बॉर्डर पर भी शीशों और सीक्विन से कारीगरी की गई है। साड़ी के पल्लू पर संतरी और पीले रंग से गुलदाऊदी के फूल बनाए गए हैं जो साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं।

इसके साथ ही माधुरी ने साड़ी के मैचिंग का ब्लाउज़ भी पहना है। माधुरी के मैचिंग इयरिंग और ब्लू स्टोन्स व पर्ल से बना सिल्वर चोकर भी उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये साड़ी आम व्यक्ति के बजट से वाकई बाहर है। तोरानी ब्रांड की इस साड़ी की कीमत 1,15,500 रूपये की बताई जा रही है जो वाकई काफी ज्यादा है। वहीं तस्वीर के साथ साथ माधुरी ने एक राज से भी पर्दा उठा दिया है उन्होंने बताया है कि डॉ. नेने के अलावा कौन उनका खास साथी है। इन तस्वीरों के कैप्शन में माधुरी ने लिखा है कि “सुंदर और शिष्टता, मेरे हमेशा के साथी” वहीं एक बार एक इंटरव्यू के दौरान भी माधुरी ने कहा था कि वे साड़ी को अपना सबसे अच्छा साथी मानती हैं और साड़ी उनके जीवन का सबसे अहम हिस्सा भी है। वहीं माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में माधुरी डांस दीवाने 3 में जज के तौर पर नज़र आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी हाइएस्ट पेड जज थी। वहीं वे एक शो के लिए करीब 1-2 करोड़ रूपये भी चार्ज करती हैं।

- Advertisement -spot_img

Latest News

इस फ्लैट की कीमत है इतनी कि आसानी से खरीदा जा सकता है शानदार बंगला

बॉलीवुड के दबंग और दर्शकों के भाईजान यानी सलमान खान अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। इस...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े