New Delhi: बाहुबली फिल्म में अपनी धासू एक्टिंग से अपनी पहचान बनाने वाले प्रभास आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। प्रभास के हाथ में कई नये प्रोजेक्ट भी हैं। लेकिन अब प्रभास का एक अधूरा सपना भी पूरा हो चुका है। हाल ही में प्रभास ने सोशल मीडिया पर खुद ही अपने सपने के पूरा होने की बात कही है।
प्रभास ने बताया है कि उनका एक सपना पूरा हो चुका है। एक फिल्म में वे अमिताभ के साथ काम कर रहे हैं। उनके द्वारा साझा किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं प्रभास और अमिताभ की आने वाली फिल्म का भी दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
प्रभास का पूरा हुआ सपना
दरअसल प्रभास पहले से ही अपनी फिल्म राधे श्याम को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन अब उनके नये प्रोजेक्ट ने भी सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। उनके नये प्रोजेक्ट का नाम “प्रोजेक्ट के” है। इस फिल्म में प्रभास अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आने वाले हैं। प्रभास का अमिताभ के साथ काम करने का सपना भी था जो अब पूरा हो चुका है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “प्रोजेक्ट के का पहला शॉट अमिताभ सर के साथ पूरा हो चुका है जो मेरे लिए सपने के पूरा होने जैसा है।”
अमिताभ ने भी की एक्टर की तारीफ
बता दें कि इस ट्वीट के बाद अमिताभ ने भी प्रभास को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अभिनेता की जमकर तारीफ भी की। इस दौरान अमिताभ ने लिखा कि “पहला दिन, पहला शॉट, बाहुबली प्रभास के साथ पहली फिल्म, उनके साथ, उनकी प्रतिभा के साथ और विनम्रता के साथ काम करना एक सम्मान जैसा है”
ये फिल्म हो सकती है भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक
जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है तभी से ये फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है। माना जा रहा है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नज़र आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने प्रभास के साथ ही अपनी शूटिंग भी की थी। वहीं बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है और ये भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक हो सकती है। इस फिल्म के लिए रामोजी फिल्म सिटी में एक बड़ा सेट भी तैयार किया गया है।