New Delhi: बॉलीवुड में जब बेस्ट जोड़ी की बात आती है तो उसमें करीना कपूर और सैफ अली खान का नाम भी लिया जाता है। लंबा ऐज गैप होने के बाद भी दोनों की खूब जमती है। लेकिन आपको बता दें कि करीना सैफ से नहीं बल्कि किसी और अभिनेता से बेइंतेहा मोहब्बत करती थी। दोनों का प्यार ऐसा था कि करीना भी उससे शादी करने के लिए तैयार थी।
लेकिन करीना की इस शादी के लिए उनकी माँ बबीता तैयार नहीं थी जिसके कारण करीना को अपना ये प्यार भुलाना पड़ गया था। हालांकि उनके लिए ये आसान नहीं था। सैफ के आने के बाद ही करीना अपने इस प्यार को भुला पाई।
आखिर कौन था वो अभिनेता
करीना कपूर अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए बॉलीवुड में खूब जानी जाती हैं। कई अभिनेताओं का नाम करीना के साथ जोड़ा गया है। लेकिन एक अभिनेता के साथ करीना का प्यार कुछ इस कदर था कि वे उनसे शादी करने के लिए भी तैयार थी। लेकिन करीना की माँ बबीता उनकी इस शादी के लिए राज़ी नहीं थी और उन्हें इस शादी को करने से इंकार भी कर दिया था जिसके बाद करीना के लिए अपना प्त्यर भुलाना काफी मुश्किल हो गया था।
आपको बता दें कि ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि हैंडसम अभिनेता शाहिद कपूर थे। करीना शाहिद के प्यार में दीवानी हो गई थी। वे उनसे शादी भी करना चाहती थी लेकिन उनका परिवार इस प्यार के बीच आ गया और दोनों को एक दूसरे से अलग होना पड़ा। जब करीना ने शाहिद से शादी की बात माँ बबीता को बताई तो बबीता इसके लिए बिल्कुल राज़ी नहीं हुईं।
दो बच्चों के पिता से की शादी
इसके बाद करीना को शाहिद से अलग होना पड़ा। पर वे शाहिद से अलग होने के गम से बाहर नहीं आ पा रही थी। ऐसे में उनकी मुलाक़ात सैफ अली खान से हुई। धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार होने लगा और जल्द ही दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया। उस वक़्त सैफ के दो बच्चे भी थे। वहीं सैफ भी करीना से 13 साल बड़े हैं।
लेकिन अब दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। दोनों के दो बेटे भी हैं। करीना की आने वाली फिल्म की बात करें तो वे लाल सिंह चड्डा में नज़र आने वाली हैं।