New Delhi: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं। उनकी अदाओं के भी कई लोग दीवाने हैं। वहीं हर किसी के दिल में बस अब एक ही सवाल है कि आखिर रश्मिका कब शादी करने वाली हैं। वहीं कई लोग ये भी जानना चाहते हैं कि रश्मिका किस्से प्यार करती हैं? अब ऐसे ही सवालों का जवाब रश्मिका ने एक इंटरव्यू में दिया है।
इस इंटरव्यू के दौरान रश्मिका शादी और प्यार को लेकर बहुत कुछ कहती हैं जिसके बाद अब उनकी यही बातें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस इंटरव्यू के बाद तो रश्मिका काफी चर्चा में भी आ गई हैं। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से।
प्यार, शादी और रिश्ते पर बोली रश्मिका
फिल्म पुष्पा में रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ नज़र आई हैं। दोनों की जोड़ी और फिल्म दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है। इस फिल्म के बाद तो रश्मिका और भी ज्यादा चर्चों में आई हैं। माना जा रहा है कि अब रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू कर सकती हैं। फिल्म पुष्पा के बाद से रश्मिका के कई इंटरव्यू भी वायरल हो रहे हैं। जिनमें से एक इंटरव्यू में रश्मिका ने प्यार, शादी और रिश्ते पर बात की है। उन्होंने कहा कि
“मेरे लिए प्यार तब होता है जब आप एक दूसरे का सम्मान करते हैं, जब आप एक दूसरे को समय दें और जब आप सुरक्षित महसूस करते हों, प्यार का वर्णन करना मुश्किल है क्योंकि ये भावनाओं के बारे में है, प्यार तभी काम करता है जब ये दोनों तरफ से हो”
आखिर कब करेंगी शादी
दरअसल इस दौरान मीडिया ने रश्मिका से शादी को लेकर भी सवाल किया कि वे कब शादी करने वाली हैं ऐसे में रश्मिका ने कहा कि वे अभी बहुत छोटी हैं और उन्होंने इस बारे में अभी नहीं सोचा है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा कोई शख्स भी तो होना चाहिए जो उन्हें अच्छा महसूस कराए।
बता दें कि रश्मिका नेशनल क्रश हैं। आए दिन उन्हें शादी के लिए भी कई प्रोपोज़ल आते हैं लेकिन फिलहाल अभिनेत्री अपने करियर पर ही ध्यान देना चाहती हैं। रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म मिशन मजनू और गुड बाय में नज़र आने वाली हैं। जिसका अब हर कोई इंतज़ार कर रहा है।