New Delhi: बॉलीवुड के गलियारों में आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस के प्यार और अलग होने की चर्चा होती ही रहती है। बॉलीवुड में ऐसी भी कई स्टार हैं जो शादी शुदा होने के बावजूद भी किसी और से प्यार कर बैठे थे। आज हम आपको एक ऐसी ही अधूरी प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता गुरु दत्त और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान के अधूरे इश्क़ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। गुरु को शादी शुदा होने के बावजूद वहीदा से प्यार हो गया था। लेकिन उनके प्यार की ये दास्तां कभी पूरी नहीं हो पाई। आइए जानते हैं दोनों की अधूरी प्रेम कहानी से जुड़ी कुछ खास बातें।
इस फिल्म से शुरू हुआ दोनों के प्यार का सफर
गुरु दत्त और वहीदा ने अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता है। लेकिन दोनों एक दूसरे से भी बेहद प्यार करते थे। गुरु एक निर्देशक, कोरियोग्राफर और एक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। जिस समय गुरु फिल्म निर्माता थे उस समय वहीदा भी साउथ की फिल्मों में काम कर रही थी। उस वक़्त गुरु सीआईडी फिल्म के लिए किसी नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। तभी उनकी मुलाक़ात वहीदा से हुई और स्क्रीन टेस्ट में वहीदा पास भी हो गईं। इसी फिल्म से दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे।
साथ में किया काम फिर हुए एक दूसरे से हुए खफा
वहीदा और गुरु ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। “प्यासा” फिल्म के लिए पहले दिलीप कुमार को चुना गया था लेकिन गुरु वहीदा के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि दिलीप को हटाकर उन्होंने खुद वहीदा के साथ फिल्म में काम किया। रिपोर्ट्स की माने तो गुरु वहीदा के लिए खास तौर पर स्क्रिप्टिंग करते थे। लेकिन एक समय था जब दोनों एक दूसरे से नाराज़ हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरु वहीदा को अपने हिसाब से चलाना चाहते थे इसलिए दोनों के बीच दूरियाँ आने लगी थी।
प्यार और पत्नी में गुरु ने अपनी पत्नी को चुना
वहीदा और गुरु के मेकअप रूम भी आस पास ही थे। किसी और फिल्म में काम करने पर भी वहीदा गुरु दत्त फिल्म्स का ही मेकअप रूम इस्तेमाल करती थी। लेकिन गुरु की पत्नी को ये सब गंवारा न था। गुरु की पत्नी गीता गुरु से अलग रहने लगी थी। तब गुरु ने अपनी पत्नी को चुना और वहीदा से दूरियाँ बना ली। लेकिन इसके बाद गुरु अंदर ही अंदर परेशान रहने लगे थे। गुरु को नींद आना तक बंद हो गया था। इससे परेशान होकर गुरु ने मौत तक को गले लगा लिया था। 1974 में वहीदा ने भी कमलजीत से शादी कर ली थी।