भारत के मशहूर सिंगर बप्पी लहरी हमेशा ही काला चश्मा पहने रखते थे। इतना ही नहीं वे हमेशा सोने में भी लदे हुए दिखाई पड़ते थे। लेकिन हर कोई बस यही जानना चाहता कि आखिर बप्पी दा ऐसा क्यों किया करते थे। इस राज से बप्पी दा ने खुद ही पर्दा उठाया था।
बप्पी दा ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने दिए हैं। आज भी बप्पी दा के गानों पर हर कोई झूम उठता है। वहीं भारत में डिस्को को भी बप्पी दा ने ही एक नया आयाम दिया था। वहीं बप्पी दा का स्वैग भी काफी यूनिक था। वे हमेशा सोना पहने हुए और काला चश्मा लगाकर ही रहते थे। जब लोगों में इस बात का कारण जानने का उत्साह बढ़ने लगा तो बप्पी दा ने भी इस राज़ से पर्दा उठा ही दिया था।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान ही बप्पी दा ने काला चश्मा पहनने का कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि वे काला चश्मा इसलिए पहनते हैं क्यूंकि काले चश्मे में वे हर किसी को देख सकते हैं लेकिन उन्हें कोई नहीं देख सकता कि उनका ध्यान किस ओर है। वहीं बप्पी दा ने हॉलीवुड स्टार एल्विस से प्रेरित होने की बात को भी कहा था उन्होंने बताया था कि वे एल्विस का स्टाइल ही फॉलो करते हैं और उन्हीं की तरह गोल्ड और काला चश्मा भी लगाते हैं। बप्पी दा के मुताबिक जब वे इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे तभी उन्होंने सोच लिया था कि जब वे कामयाब होंगे तो खूब सारा सोना पहनेंगे।
वहीं भारत में डिस्को को असली पहचान भी बप्पी दा ने ही दिलाई थी। वही पॉप म्यूज़िक को भारत लेकर आए थे। इस बारे में भी बप्पी दा ने एक इंटरव्यू में बहुत कुछ बताया था। बप्पी दा के अनुसार ये वो वक्त था जब आर डी बर्मन के गाने सुपरहिट हो रहे थे। ऐसे में बप्पी दा ने भी कुछ अलग तरह से गानों को बनाने का सोचा था। ऐसे में फिल्म रिलीज़ हुई डिस्को डांसर। जिसके हर गाने में डिस्को स्टाइल था। इतना ही नहीं इसके बाद तो बप्पी दा ने अपना स्टाइल भी डिस्को वाला ही कर लिया था। बप्पी दा का भी हमेशा से ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने का सपना था जो पूरा भी हुआ। लेकिन अब बप्पी दा हमारे बीच नहीं रहे। 16 फरवरी 2022 को उनका निधन हो चुका है। जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर है।