New Delhi: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। रेखा ने इंडस्ट्री में नाम तो कमाया लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी उलझी सी रही है। अपनी शादी के कुछ ही महीनों बाद उनके पति का देहांत हो गया था। लेकिन आज भी रेखा अपनी मांग में सिंदूर भरती है। इसलिए हर कोई उनके प्यार के बारे में ही जानना चाहता है।
हर कोई जानना चाहता है कि आखिर रेखा किसके प्यार में दीवानी हैं। हाल ही में रेखा ने ही इस बात से पर्दा उठाया है और खुलकर बताया है कि वे किस्से बेइंतेहा मोहब्बत करती हैं। आप भी उस शख्स का नामा जानकर हैरान हो जाएंगे। आइए जानते हैं।
इस शख्स के प्यार में दीवानी हैं रेखा
रेखा की जिंदगी किसी गुत्थी से कम नहीं है लेकिन ये बात भी हर कोई जानता है कि उन्होंने अपने हुस्न से हर किसी का दिल जीता है। मशहूर गायिका लता मंगेशकर भी उनके अंदाज़ की कायल थी। लेकिन अब हाल ही में रेखा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा राज़ खोला था जिसमें उन्होंने उस शख्स का नाम बताया था जिससे वे बेइंतेहा मोहब्बत करती हैं। ये खुलासा तब हुआ जब रेखा सुपर डांसर सीजन 2 में जज के तौर पर आई थी। इस दौरान रेखा ने कहा था कि
“मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूँ और जिंदगी भर उनसे प्यार करती हुई आई हूँ। सुबह जब में ध्यान करती हूँ तो उनकी तस्वीर मेरे सामने आ जाती है। मुझे उनसे इश्क भी है। जुबां पर लाऊं उसका नाम ? चलो बता देती हूँ ये नाम है लता मंगेशकर”
लता दीदी ने भी रेखा को बताया था महालक्ष्मी
हम जानते हैं कि रेखा और लता दीदी के बीच काफी अच्छी बॉंडिंग रही है। लता दीदी ने रेखा के लिए कई गानों को गया है। ऐसे में रेखा ने इसी के साथ एक किस्सा भी साझा किया था जब लता दीदी ने उन्हें महालक्ष्मी कहा था। दरअसल एक बार रेखा लता दीदी के घर उनके जन्मदिन पर गई थी तब वहाँ काफी लोग और भी मौजूद थे।
ऐसे में लता दीदी ने कहा था कि लोग उन्हें सरस्वती मानते हैं लेकिन वे रेखा को महालक्ष्मी मानती हैं। बस इसी के बाद रेखा भी काफी ज्यादा भावुक हो गई थी और वहीं गिरकर रोने भी लगी थी। इस दौरान रेखा ने बताया कि इस बात को याद करते हुए आज भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं।