New Delhi: करीब 4 दशक तक संगीत को पसंद करने वालों का मन बहलाने वाले दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी का 69 की उम्र में निधन हो चुका है। लेकिन ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बप्पी दा को हमेशा से ही गोल्ड पहनने का बेहद शौक था। वहीं उन्होंने अपने करियर में भी खूब पैसा कमाया है। अपने पीछे बप्पी दा करोड़ों की संपत्ति को छोड़कर गए हैं।
अब हर कोई यही जानना चाहता है कि बप्पी दा कितनी संपत्ति के मालिक थे। तो बता दें कि बप्पी दा के पास करोड़ों की संपत्ति थी। वहीं उन्हें गोल्ड पहनने के साथ साथ महंगी गाड़ियों का भी बेहद शौक था। हाल ही में उन्होंने अपनी गाड़ियों के कलेक्शन में टेसला की गाड़ी को भी जोड़ा था। आइए जानते हैं।
लक्जरी घर में रहते थे बप्पी दा
हम जानते हैं कि बप्पी दा इंडस्ट्री के महंगे सिंगर्स में से एक थे। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है। आज भी कई लोग उनकी आवाज़ और उनके अंदाज़ के दीवाने हैं। आज भी कई लोग उनके गानों को बेहद पसंद करते हैं। वहीं बात करें बप्पी दा की संपत्ति की तो उनके पास मुंबई में एक लक्जरी घर है जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रूपये बताई जाती है। इस घर को बप्पी दा ने 2001 में ही खरीदा था।
सोने चाँदी की नहीं थी कोई कमी
ये बात तो हर कोई जानता है कि बप्पी दा को गोल्ड पहनने का बेहद शौक था। दरअसल 2014 में बप्पी दा ने बीजेपी की टिकट से लोकसभा चुनावों में उतरने का फैसला किया था जहां उन्होंने अपनी संपत्ति का एक ब्यौरा भी दायर किया था। इसके मुताबिक बप्पी दा के पास 754 ग्राम सोना था जो करीब 17 लाख 67 हज़ार से भी ज्यादा कीमत का था। वहीं उनके पास 4.62 किलो चाँदी भी थी जिसके कीमत करीब 3 लाख रूपये है।
लक्जरी गाड़ियों के भी दी मालिक थे बप्पी दा
जानकारी के मुताबिक बप्पी दा के पास 12 करोड़ की संपत्ति है। वहीं इसमें उनके पास कई लक्जरी गाड़ी भी हैं जिसमें बीएमडबल्यू और ऑडी की गाड़ियाँ शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने टेसला एक्स को भी अपने कलेक्शन में शामिल किया था जिसकी कीमत करीब 55 लाख है।
गाना गाने के लेते थे लाखों रूपये
बता दें कि बप्पी दा किसी भी शो में गाना गाने के लिए लाखों रूपये चार्ज किया करते थे। खबरों के मुताबिक एक गाने के लिए बप्पी दा 8-10 लाख की फीस लेते थे। वहीं एक घंटे के शो के लिए वे 20-25 लाख रूपये लिया करते थे।