New Delhi: बॉलीवुड में ऐसे कई खलनायक हुए जिन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। आज भी ऐसे कई खलनायक के किरदार हैं जिन्हें दर्शक भुला नहीं पाएँ हैं। लेकिन इन्हीं में से कई खलनायक का किरदार निभाने वाले स्टार्स इंडस्ट्री को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन आज भी दर्शक इन स्टार्स का बड़े पर्दे पर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इन्हें में से एक अभिनेता हैं डैनी डेंजोंगपा। डैनी ने अपने खलनायक के किरदार से लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था। डैनी की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। लेकिन फिलहाल डैनी इंडस्ट्री से दूरी बना चुके हैं। आइए जानते हैं डैनी के फिल्मी सफर से जुड़ी बातें।
इस फिल्म से की थी डैनी ने करियर की शुरुआत
आज हम आपको बॉलीवुड के फेमस एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर डैनी डेंजोंगपा के बारे में बताने जा रहे हैं। डैनी ने 4 दशकों तक फिल्मों में काम कर कई दर्शकों का दिल जीता है। डैनी ने 1972 में आई फिल्म “जरूरत” से अपने फिल्मी करियर को शुरू किया था। लेकिन डैनी को असली पहचान फिल्म “मेरे अपने” से मिली थी। 1973 में रिलीज़ हुई फिल्म “धुंध” में डैनी ने खलनायक का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
कई फिल्मों में काम करने के बाद इंडस्ट्री को छोड़ने का लिया था फैसला
डैनी ने चोर मचाए शोर, फकीरा, कालीचरण, काला सोना जैसी बड़ी बजट की फिल्मों में काम किया था। डैनी के इस सफर में डैनी ने बंदिश, पापी और द बर्निंग ट्रेन में भी काम किया था। लेकिन इसके बाद डैनी खलनायक का किरदार निभाते निभाते परेशान हो गए जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया। लेकिन इसके बाद डैनी ने एक स्क्रिप्ट के बारे में एन एन सिप्पी से मुलाक़ात की और इस फिल्म को डैनी ही डायरेक्ट करने वाले थे। तब डैनी ने फिर वही रात फिल्म को बनाया और डैनी को फिर से एक्टिंग के ऑफर आने लगे।
अब इंडस्ट्री और लाइमलाइट से बना चुके हैं दूरी
बता दें कि फिल्म डायरेक्ट करने के बाद डैनी ने बुलंदी और हमसे बढ़कर कौन है फिल्मों में बतौर एक्टर के तौर पर काम किया लेकिन इसके बाद उनका करियर थम सा गया था। इसके बाद डैनी ने कई सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया। रिपोर्ट्स की मानें तो डैनी साल में सिर्फ एक ही फिल्म में काम करते हैं। आखिरी बार डैनी को मणिकर्णिका में देखा गया था। लेकिन डैनी लाइमलाइट से बहुत दूर रहते हैं। इंडस्ट्री में भी उन्हें बहुत ही कम देखा जाता है। डैनी सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं।