New Delhi: हाल ही में फिल्म गहराईयां रिलीज़ हुई है। जिसे अब दर्शकों के द्वारा मिली जुली सी प्रतिक्रिया मिल रही है। कई दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं तो कई इसे समय बर्बाद करने वाली फिल्म भी बता रहे हैं। वहीं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स भी अब इस फिल्म के फ्लॉप होने का जश्न मना रहे हैं। वे इस फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर काफी खुश हैं और मीम्स भी साझा कर रहे हैं।
बता दें कि #boycottbollywood तभी से ट्रेंड कर रहा है जब से सुशांत का निधा हुआ है। सुशांत की मौत के 2 साल बाद भी उनके फैन्स का गुस्सा कम नहीं हुआ है और वे सुशांत के लिए न्याय की मांग भी कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड से भी वे काफी नाराज़ हैं। जिसके बाद अब गहराईयां के फ्लॉप होने के बाद वे काफी खुश हैं। आइए जानते हैं।
अभिनेता के फैन्स ने मनाया जश्न
बता दें कि फिल्म गहराईयां को कोई खासा रिस्पोंस नहीं मिल रहा है। वहीं इस फिल्म में इंटीमेट सीन्स को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। ऐसे में ये फिल्म फ्लॉप ही बताई जा रही है। जिसके बाद अभिनेता सुशांत के फैन भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर सुशांत के फैन्स ने भी अपना गुस्सा साफ तौर पर ज़ाहिर किया है। वहीं अब उनके फैन्स बॉलीवुड के बहिष्कार की मांग भी कर रहे हैं।
उनके फैन्स ने इस फिल्म को फ्लॉप भी बता दिया है और अब वे इसका जश्न भी मना रहे हैं। इस फिल्म को लेकर कई तरह के मीम्स भी सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे है जिससे उनके फैन्स का गुस्सा भी साफ तौर पर ज़ाहिर हो रहा है।
इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों को बनाया था निशाना
बता दें कि इस फिल्म से पहले इन्होंने कई अभिनेत्रियों को भी निशाना बनाया था जिसमें रिया चक्रवर्ती और सोनम कपूर भी शामिल हैं। हालांकि कई लोग इस फिल्म को काफी अच्छा बता रहे हैं और दीपिका के अभिनय की तारीफ भी कर रहे हैं।