New Delhi: बॉलीवुड में आए दिन किसी ने किसी के लव अफेयर या लव स्टोरी की चर्चाएँ होती ही रहती हैं। दर्शक अपने चहिते स्टार्स की लव स्टोरी और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को जानने के लिए भी काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं। आज हम भी आपको एक लव स्टोरी बताने जा रहे हैं। ये लव स्टोरी बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर की है। विद्या और सिद्धार्थ आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। एक ने कैमरे के पीछे काम करके और एक ने कैमरे के सामने अपने अभिनय का जादू चलाकर दर्शकों का खूब दिल जीता है। लेकिन क्या आप इनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं यदि नहीं तो आइए जानते हैं विद्या और सिद्धार्थ की लव स्टोरी।
सिद्धार्थ पहले भी कर चुके थे दो शादी
सिद्धार्थ बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर हैं। सिद्धार्थ ने कई बेहतरीन फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बाते बताने जा रहे हैं। बता दें कि विद्या बालन सिद्धार्थ की तीसरी पत्नी हैं। सबसे पहले सिद्धार्थ रॉय ने अपनी बचपन की दोस्त आरती बजाज से रिश्ता जोड़ा था लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद सिद्धार्थ की जिंदगी में प्रोड्यूसर कविता आई लेकिन 2011 में सिद्धार्थ और कविता ने भी तलाक ले लिया और अलग हो गए।
फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन में हुई विद्या से मुलाक़ात
अब सिद्धार्थ दोनों तलाक़ों का दर्द सह रहे थे कि तभी फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान उनकी मुलाक़ात विद्या बालन से हुई। तब मामला सिर्फ हाय हैलो तक ही था लेकिन दोनों आपस में काफी जुड़ाव महसूस करते थे। इसके बाद करण जौहर ने दोनों को मिलाने का काम किया। करण दोनों के काफी अच्छे दोस्त थे। करण जौहर ने ही विद्या और सिद्धार्थ के लिए पहली डेट भी फिक्स की थी। यहीं से ही विद्या और सिद्धार्थ भी एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे।
2012 में कर ली थी शादी
शुरुआत में सिद्धार्थ और विद्या ने अपने रिश्ते को मीडिया और फैन्स से छिपाकर रखा। लेकिन बॉलीवुड में उनके अफेयर की चर्चा होने लगी थी। तभी 2012 में विद्या ने सभी को अपने और सिद्धार्थ के रिश्ते के बारे में बताया और इसी के सात महीने बाद दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ ने विद्या को प्रोपोज किया था। उस समय विद्या काफी हैरान थी। अब दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं और दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।