New Delhi: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराईयां अब खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में इंटीमेट सीन्स को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ है। वहीं अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की धज्जियां उड़ा दी है। उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से ही इसके बारे में कहा है।
हाल ही में दीपिका और सिद्धांत की फिल्म गहराईयां रिलीज़ हुई है। जिसे देख अब पूरा बॉलीवुड उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। वहीं ऐसे में कंगना भी पीछे नहीं रही और उन्होंने फिल्म को कचरा तक बता दिया। जिसके बाद उनका ये बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
कंगना ने पोर्नोग्राफी से की फिल्म की तुलना
गहराईयां रिलीज़ होने के बाद हर किसी ने इस फिल्म पर राय देना शुरू कर दिया है। वहीं अब कंगना का बयान भी इस फिल्म को लेकर सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से ही फिल्म पर अपनी भड़ास निकाली है और कहा है कि बुरी फिल्म बुरी ही होती है। इसके अलावा भी उन्होंने इस पोस्ट में बहुत कुछ लिखा है। वहीं पोस्ट के साथ साथ कंगना ने एक वीडियो भी साझा कि है जिसमें मनोज कुमार नदी किनारे बैठ “चांद सी महबूबा” सॉन्ग गा रहे हैं।
आखिर क्या कहा कंगना ने अपने बयान में
कंगना ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि
“मैं भी इसी सदी की हूँ और मैं भी बाकी जैसी हूँ, लेकिन मैं रोमांस को समझती हूँ। कृप्या न्यू ऐज, मिलेनियल और अर्बन फिल्मों के नाम पर कचरा न परोसे। बुरी फिल्में बुरी ही होती हैं। अंग प्रदर्शन और पोर्नोग्राफी इसे बचा नहीं सकती। ये एक बेसिक फेक्ट है इसमें कोई गहराईयां वाली बात नहीं है”
लोगों ने भी फिल्म पर साझा की अपनी प्रतिक्रिया
बता दें कि अब जनता ने भी इस फिल्म पर अपनी राय देना शुरू कर दिया है। हालांकि फिल्म को कोई खास रिस्पोंस नहीं मिल रहा है। इस फिल्म में आज के समय के लव और बेवफाई को दिखाया गया है। हालांकि कई यूजर्स फिल्म को अच्छा भी बता रहे हैं और दीपिका के अभिनय की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि “फिल्म शानदार है और दीपिका ने एक बार फिर कमाल कर दिया”