New Delhi: बॉलीवुड में जब भी सुपरस्टार्स की बात की जाती है तो अमिताभ और श्रीदेवी के बारे में भी बात करना लाज़मी हो जाता है। दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिल को जीता है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब श्रीदेवी को मनाने के लिए बिगबी को कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी थी। ये किस्सा काफी पुराना है लेकिन आज भी खूब सुर्खियां बटोरता है।
श्रीदेवी और अमिताभ ने कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है। श्रीदेवी ने बचपन से ही इस इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन श्रीदेवी मानती थी कि जिस फिल्म में अमिताभ होते हैं उसमें दूसरे कलाकारों को करने के लिए कुछ नहीं रह जाता है। ऐसे में अमिताभ ने एक बार श्रीदेवी को मनाने के लिए गुलाबों से भरा ट्रक भी भिजवाया था।
फिल्म में श्रीदेवी के साथ करना चाहते थे काम
दरअसल ये बात है उस समय की जब फिल्म “खुदा गवाह” के लिए स्टार कास्ट का चयन किया जा रहा था। ऐसे में मुकुल आनंद ने इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को ऑफर दिया था और स्क्रिप्ट के साथ उनके पास पहुंचे थे। ऐसे में अमिताभ फिल्म करने के लिए तैयार हो गए लेकिन वे चाहते थे कि श्रीदेवी भी इस फिल्म में काम करें।
दोनों कई फिल्मों में पहले ही एक साथ काम कर चुके थे। इसलिए अमिताभ को भी इस बात का अंदाज़ा था कि श्रीदेवी उनके साथ काम करने के लिए नहीं मानेंगी। इसलिए उन्हें कुछ खास करने की जरूरत थी।
भिजवाया था गुलाबों से भरा ट्रक
उस समय श्रीदेवी फिरोज़ खान के गाने के लिए शूटिंग में बिज़ी थी। ऐसे में अमिताभ ने इस समस्या का हल निकाला और श्रीदेवी को फिल्म में काम करने को मनाने के लिए गुलाबों से भरा ट्रक सेट पर ही भेज दिया। इसके बाद श्रीदेवी को पास बुलाया गया और गुबाल से भरा ट्रक उनके सामने खाली कर दिया गया। बस इसी बात से श्रीदेवी का दिल भी पसीज गया और वे फिल्म के लिए तैयार हो गईं।
हालांकि उन्होंने भी फिल्म में डबल रोल की शर्त रखी थी जिसके बाद उन्हें माँ और बेटी का डबल रोल दिया गया था। 1992 में खुदा गवाह रिलीज़ हुई थी और दर्शकों ने भी इस फिल्म पर अपना खूब प्यार बरसाया था।