New Delhi: भारतीय अभिनेता और जरूरतमंदों के मसीहा सोनू सूद अपने सराहनीय कार्य को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। हाल ही में सोनू सूद के फ़ाउंडेशन द्वारा ही एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया गया है जिसमें सोनू एक युवक की जान बचाते हुए नज़र आ रहे हैं।
दरअसल ये वीडियो पंजाब के मोगा का ही बताया जा रहा है जिसमें एक युवक दुर्घटना में घायक हो गया। इस युवक की मदद के लिए सोनू सूद खुद पहुंचे और युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज भी कराया है। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। हर कोई सोनू सूद की दरियादिली की तारीफ कर रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
दुर्घटना स्थल पर पहुंचे सोनू सूद
दरअसल हाल ही में सोनू सूद की चैरिटी फ़ाउंडेशन की ओर से एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया गया है जो पंजाब मोगा का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गाड़ियों का बेहद ही खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है। जिसके बाद ड्राइवर भी बेहोश है। ऐसे में घटनास्थल पर खुद सोनू सूद पहुंचे और दुर्घटना में घायल युवक की मदद की।
वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही सोनू ने इस एक्सीडेंट को देखा वे खुद ही तुरंत मौके पर पहुँच गए। सोनू ने खुद ही गाड़ी में अंदर जाकर घायक युवक को बाहर निकालने का काम किया। इस दौरान सोनू ब्लैक स्वेड और डेनिम में नज़र आ रहे हैं। युवक की जान बचाने में सोनू के साथियों ने भी उनकी खूब मदद की है।
View this post on Instagram
युवक को पहुंचाया अस्पताल और करवाया इलाज
सोनू ने सबसे पहले शख्स को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला और उसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के लिए दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर दिया। वहीं सोनू घायक व्यक्ति के साथ खुद अस्पताल में गए और उसका इलाज भी करवाया। जानकारी के मुताबिक अब युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि “हर जिंदगी मायने रखती है” वहीं वीडियो को भी अब तक 2 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं। अब हर कोई सोनू की तारीफ करने से नहीं थक रहा है। सोनू ने अपने इस काम से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है।