New Delhi: जिंदगी एक बार के लिए सब कुछ चला जाए तो दुख नहीं होता लेकिन माता पिता का साथ छूट जाए तो पूरी दुनिया ही उजड़ जाती है। हाल ही में अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल हाल ही में रवीना के पिता रवि टंडन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसके बाद रवीना के सिर से भी अपने पिता का साया उठ चुका है।
ये समय रवीना के लिए काफी मुश्किल है क्यूंकि पिता को खोने का दर्द वाकई बेहद होता है। लेकिन खास बात ये है कि रवीना ने इस मुश्किल समय में भी खुद को संभाले हुआ है और उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार के रीति रिवाजों को भी अच्छे से पूरा किया है। जिसके बाद उनकी खूब तारीफ भी की जा रही है। आइए जानते हैं विस्तार से।
रवीना ने निभाया बेटे का फर्ज़
बता दें कि रवीना के ऊपर पिता के निधन के बाद से ही दुखों का पहाड़ टूट गया है। अपने पिता को खोने से रवीना बेहद दुखी है। लेकिन उन्होंने पूरे रीति रिवाजों के साथ अपने पिता को अंतिम विदाई भी दी है। इस दौरान रवीना ने हिम्मत दिखाई है और एक बेटे के फर्ज़ को भी बखूबी निभाया है।
रवीना की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसे अब हर कोई पसंद भी कर रहा है। इन तस्वीरों में रवीना अपने पिता के अंतिम संस्कार के सभी रिवाजों को पूरा करती हुई नज़र आ रही हैं। हालांकि ये उनके लिए बेहद मुश्किल था लेकिन रवीना ने हिम्मत नहीं हारी।
View this post on Instagram
85 की उम्र में हुआ रवि जी का निधन
बीते शुक्रवार रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का निधन हुआ है। रवि भी एक लेखक, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर चुके हैं। लेकिन अब 85 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है। रवि जी के निधन के बाद अब पूरा बॉलीवुड शोक मना रहा है।
पिता के निधन के बाद रवीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपने पिता की कई तस्वीरों को भी साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता को अपनी ताकत भी बताया है। वहीं बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियाँ भी अब रवीना के घर जाकर उन्हें हिम्मत दे रही हैं। जानकारी के मुताबिक फराह खान और रिद्धिमा पंडित भी रवीना के घर पहुंचे हैं।