माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल, डांसिंग क्वीन जैसे कई नामों से जाना जाता है। माधुरी दीक्षित और उनके अभिनय के लाखों लोग दीवाने थे। टीवी स्क्रीन पर जब माधुरी की कोई फिल्म आती थी तो दर्शकों की उनके अभिनय से नज़रें नहीं हटती थी। आज भी बॉलीवुड में माधुरी का जादू पहले की तरह कायम है। लेकिन माधुरी के फैन्स का दिल तब टूटा जब डॉ नेने से उनकी शादी की खबरें सबके सामने आईं। माधुरी ने डॉ नेने से बहुत ही कम समय की मुलाक़ात में शादी कर ली थी। माधुरी और डॉ नेने की लव स्टोरी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं क्यूंकि माधुरी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ साझा नहीं करती हैं। लेकिन आज हम आपको दोनों की लव स्टोरी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
ऐसे हुई थी दोनों की मुलाक़ात
दोनों की लव स्टोरी बहुत ही खास है। दरअसल डॉ श्रीराम नेने माधुरी के भाई अजीत दीक्षित के मित्र थे। डॉ नेने उस वक़्त यूएस में रहते थे। एक दिन माधुरी के भाई ने डॉ नेने से माधुरी को मिलने के लिए कहा। उस वक़्त डॉ नेने को नहीं पता था कि माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं। उसके बाद दोनों एक दूसरे से मिले और डॉ नेने ने माधुरी को पहाड़ो पर बैक राइडिंग के लिए पूछा और माधुरी भी तैयार हो गईं। दोनों जब राइडिंग पर गए तो माधुरी थोड़ा डरने लगी थीं उसके बाद ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
महज तीन महीने में किया शादी का फैसला
माधुरी और डॉ नेने एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगे थे। दोनों ने महज 3 महीने की मुलाक़ात में ही शादी करने का फैसला कर लिया था। दोनों ने शादी कर ली, यह खबर माधुरी के फैन्स को चौंकाने वाली थी। शादी के बाद माधुरी डॉ नेने के साथ डेनवर में सेटल हो गईं। डेनवर में माधुरी खुद अपने घर का सामान खरीदने जाती थी। पहले तो माधुरी को डर लगा लेकिन उसके बाद उन्हें आजादी महसूस हुई। इस बात को माधुरी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।\
शादी के बाद पूरे किए अधूरे प्रोजेक्ट
माधुरी ने अचानक ही डॉ नेने से शादी की थी। जिसके कारण उनके कई प्रोजेक्ट अधूरे थे। इसलिए माधुरी हनीमून के बाद वापस मुंबई आ गई और अपने अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करना शुरू कर दिया। डॉ नेने भी इस दौरान माधुरी के साथ मुंबई में ही रहते थे। उसके कुछ समय बाद दोनों वापस विदेश चले गए और माधुरी ने भी बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। उसके बाद दोनों ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया।
परिवार व बच्चों को समय देने के लिए दोनों ने किए कई समझौते
शादी के 12 साल बाद माधुरी एक बार फिर मुंबई आईं और यहाँ उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा। लेकिन माधुरी ने फिल्मों में काम करने की बजाए टीवी इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। क्यूंकि फिल्मों में काम करने से उनका सारा समय शूट में जाता था जिसके कारण उन्हें परिवार व बच्चों के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता था। डॉ नेने ने भी बड़े अस्पतालों के ऑफर को मना कर दिया था और नागरिक अस्पताल में काम करने लगे थे। दोनों की यह कैमिस्ट्रि वाकई सबको बेहद पसंद आती है।