NEW DELHI : कई लोगों के मन में इच्छा रहती है कि वह बालीवुड और हालीवुड सेलीब्रेटी के घर को अंदर से देखे। लेकिन उनकी इच्छा मुश्किल ही पूरी होती है। ऐसे में हम आपको दिखाएंगे बिग बी के आलीशान घर के अंदर का नजारा। जिसको देखकर आपकी भी आंखे खुली रह जाएगी। बिग बी के घर का नाम जलसा है।
एक झलक पाने के लिए घर के बाहर खड़े रहते है फैन
बिग बी की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर लाखों फैन जमा रहते है। अमिताभ के घर को देखकर लगता है कि वह लैविश लाइफस्टाइल जीना पसंद करते है। उनकी हर एक चीज पूरी तरह से नायाब है।

कई सालों से जलसा में रह रहा परिवार
अमिताभ का परिवार कई सालों से जलसा में रह रहा है। इस घर के इंटीरियर से लेकर होम एसेसीरीज फर्नीचर और झूमर हर कुछ बेहद खास है। इसके अलावा घर में सोफा और काउच है। जिसको रंग बिरंगे कुशन से सजाया गया है।

मकान में वेंटीलेशन का रखा गया है खास ख्याल
बिग बी के मकान में वेंटीलेशन का खास ख्याल रखा गया है। घर से बाहर सीधा गार्डन एरिया नहीं आता है। बल्कि पहले इमबेंकमेंट है। यहां पर पूरा परिवार मिलकर एक साथ त्यौहार मनाता है। होली और दीवाली को एक साथ सेलीब्रेट किया जाता है।

घर की दीवारों को देखकर हर कोई रह जाता है हैरान
घर की दीवारों को देखकर हर कोई पूरी तरह से हैरान रह जाता है। घर में सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है। जहां पर बच्चन परिवार का सदस्य तैयार होकर फोटो खिंचवाते है। यह मकान बाहर से जितना आलीशान दिखता है वह अंदर से उतना ही भव्य है। बिग बी समय समय पर अपने आलीशान घर की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है।

घर के मंदिर में सजा हुआ राम दरबार
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के घर के मंदिर में राम का दरबार भी बना हुआ है। हर रोज मंदिर को ताजे फूलों से सजाया गया है। दरबार में भगवान राम के साथ अन्य मूर्तिया भी रखी हुई है। इनको सोने व चांदी से सजाया गया है। मंदिर की तस्वीर भी बिग बी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है।

प्रतीक्षा से जलसा में शिफ्ट हुए अमिताभ
अमिताभ पहले प्रतीक्षा बंगले में रहते थे। इसके बाद जलसा में शिफ्ट हो गए। हालांकि अब भी वह दोनों बंगले पर आते जाते रहते है। इनके घर में कालीन से लेकर झूमर तक नायाब चीज है। पूरे घर में तमाम बड़ी और फेमस पेंटिंग लगी हुई है।
आलीशान घर में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं
इस आलीशान घर में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद है। घर का फर्नीचर भी पूरी तरह से नायाब है। इस घर में पूरा परिवार हर त्यौहार साथ मिलकर बनाता है।