New Delhi: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कई दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है। अपने हुनर से उन्होंने करोड़ों की संपत्ति को भी अर्जित किया है। हालांकि तो लता दीदी को ज्यादा किसी चीज़ का शौक नहीं था लेकिन गाड़ियों के मामले में पसंद बेहद खास थी। वहीं वे अपने आलिशान बंगले में ही अपना समय बिताती थी।
लता दीदी ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ावों को देखा है। लेकिन अपने हुनर से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपने हुनर से ही लता दीदी ने करोड़ों की संपत्ति को भी अर्जित किया है। लेकिन हाल ही में बीते रविवार लता दीदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अब लता दीदी देशवासियों की यादों में ही रह गईं हैं।
आलिशान बंगले में रहती थी लता दीदी
लता दीदी को साक्षात सरस्वती का अवतार माना जाता है। उन्होंने अपनी गायकी से करोड़ों दिलों को जीता है। वहीं उनके पास करोड़ों की संपत्ति भी है जिसमें सबसे पहला नाम उनके करोड़ों रुपये के आलिशान बंगले का आता है। ये बंगला प्रभुकुंज के नाम से जाना जाता है। इस बंगले की सुंदरता वाकई देखते ही बनती है।
इस घर से बेहद ही सुंदर व्यू भी दिखाई देते हैं। लता दीदी कई बार अपने घर पर कई स्टार्स को दावत के लिए भी बुला चुकी हैं। बॉलीवुड के साथ साथ क्रिकेट जगत के भी कई दिग्गज लता दीदी से उनके घर मिलने और डिनर पर जा चुके हैं। इस घर में लता दीदी के लिए हर सुविधा मौजूद थी। उन्हें किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं थी। यहाँ लता दीदी आराम की जिंदगी जी रही थी।
महंगी गाड़ियों का था शौक
हालांकि तो लता दीदी सादा जीवन ही जीती थी लेकिन गाड़ियों का उन्हें बेहद शौक था। लता दीदी के पास कई लक्जरी गाड़ियाँ भी हैं। उन्हें महंगी गाड़ियों में सफर करना अच्छा लगता था। शुरुआती समय में जब लता दीदी का करियर आगे बढ़ रहा था तब उन्होंने शेवरले गाड़ी को खरीदा था। वहीं उनके पास क्रिसलर, हिलमैन और ब्यूक जैसी कई लक्जरी गाड़ियाँ हैं।
बता दें कि लता दीदी ने वीर ज़ारा फिल्म में कई गानों को गया है जो हिट साबित हुए थे। इसके लिए फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने भी लता दीदी को मर्सिडीज़ गाड़ी गिफ्ट में दी थी। इसके अलावा भी लता दीदी के पास कई रॉयल गाड़ियाँ मौजूद थी।