New Delhi: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर अपनी शादी के चर्चों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हर कोई उनकी शादी होने का बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहा है। हालांकि दोनों की शादी को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन दोनों की शादी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
लेकिन अब आलिया भट्ट ने ही अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। एक इंटरव्यू में ही आलिया ने अपने शादीशुदा होने की बात को जग ज़ाहिर किया है। जिसके बाद उनका ये इंटरव्यू खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है। अब हर कोई इस बात की सच्चाई को जानना चाहता है। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से।
इंटरव्यू में बताई अपने शादीशुदा होने की सच्चाई
दरअसल आलिया और रणबीर की शादी को लेकर वाकई हर कोई बेहद उत्साहित है। इस जोड़े की शादी को लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन आलिया ने हाल ही में एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अपने शादीशुदा होने की बात कही है जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है। इस इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि
“मैं मन में रणबीर से शादी कर चुकी हूँ और मुझे लगता है कि मैं दिमागी तौर पर रणबीर के साथ लंबे समय से शादीशुदा हूँ। मेरे अनुसार हर चीज़ के पीछे एक कारण छिपा हुआ होता है। जब शादी का समय आएगा तो इसे बहुत खूबसूरत तरीके से अंजाम भी दिया जाएगा”
करीब 5 सालों से कर रहे हैं एको दूसरे को डेट
बता दें कि आलिया के इस इंटरव्यू के बाद हर कोई हैरान भी हो रहा है। वहीं उनका ये इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे को करीब 5 साल से भी ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं। माना तो ये भी जाता है कि दोनों कई बार शादी का प्लांन भी कर चुके हैं लेकिन ये शादी नहीं हो पा रही है।
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी माना जा रहा है कि इसी साल अप्रैल में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस खबर से आलिया और रणबीर के फैन्स भी काफी खुश हैं। हालांकि इस बात को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल तो अब हाल ही में आलिया की फिल्म गंगूबाई भी रिलीज़ होने वाली है।