Mumbai: मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं लेकिन अपने रिश्ते के लेकर आज भी दोनों खूब सुर्खियां बटोरते हैं। दोनों की लव स्टोरी भी किसी से छिपी नहीं है। अब ऐसे में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी को लेकर अरबाज़ ने भी तगड़ा रिएक्शन दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान भी हो रहा है।
दरअसल अर्जुन और मलाइका काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं मलाइका ने 2017 में अरबाज़ से तलाक ले लिया था। लेकिन हाल फिलहाल में चर्चा है कि अर्जुन और मलाइका 2022 में शादी कर सकते हैं। ऐसे में अब मीडिया ने अरबाज़ के रिएक्शन जानना भी शुरू कर दिया है। अरबाज़ ने भी इस बात पर जबरदस्त रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं।
सामने आया एक्स वाइफ की शादी पर अरबाज़ का रिएक्शन
अरबाज़ की एक्स वाइफ मलाइका और अर्जुन कपूर दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं। अब दोनों की शादी की चर्चा भी हो रही है। ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें अरबाज़ ने अपनी एक्स वाइफ की शादी पर रिएक्शन दिया है। दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान मीडिया ने अरबाज़ से पूछा कि अपनी एक्स वाइफ और अर्जुन की शादी पर उनका क्या कहना है?
इस पर अरबाज़ ने जवाब देते हुए कहा कि “पाजी बहुत इंटेलीजेंट सवाल पूछा है आपने, इसके लिए आपने काफी मेहनत भी कि होगी, पूरी रात इस सवाल पर आप बैठे होंगे। पाजी आपके सवाल का जवाब मुझे भी देना है लेकिन आपने इतना वक्त लिया है तो मुझे से थोड़ा समय दे दो, कल बताऊं तो चलेगा”
मलाइका ने ही किया था अरबाज़ को प्रोपोज
अरबाज़ के इस रिएक्शन के बाद तो ये बात भी साफ हो गई है कि मलाइका अपनी जिंदगी में कुछ भी करें अरबाज़ को कोई फर्क नहीं पड़ता और उनके आगे बढ़ने से उन्हें खुशी हो होगी। वहीं आपको जानकर हैरानी भी होगी कि जो रिश्ता आज खत्म हो चुका है इसके लिए मलाइका ने ही अरबाज़ को पहले प्रोपोज़ किया था।
दोनों ने 5 साल लंबे रिलेशनशिप के बाद 1998 में एक दूसरे से शादी की थी। लेकिन शादी के 19 साल बाद 2017 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। दोनों के एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान है।