जिस एक्ट्रेस पर फिदा थे अमिताभ बच्चन, उसी ने एक बार जड़ दिया था ज़ोरदार तमाचा

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

New Delhi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में भी हर कोई उनकी खूब इज्जत करता है। लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ था जिसने सभी को हैरान कर दिया था। दरअसल एक अभिनेत्री ने अमिताभ के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया था जिसके बाद हर कोई हक्का बक्का रह गया था। वहीं खास बात तो ये थी कि इसी एक्ट्रेस पर अमिताभ फिदा थे।

ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि वहीदा रहमान है। वहीदा ने ही सबके सामने अमिताभ को तमाचा लगाया था। ये किस्सा आज भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल होता है। आज हम भी आपको इसी किस्से से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।

बॉलीवुड की सुपरहिट अदाकारा हैं वहीदा रहमान

बता दें कि वहीदा रहमान बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में वहीदा ने काम किया है। वहीं कई बड़े अभिनेताओं के साथ भी वहीदा नज़र आ चुकी हैं। अमिताभ और वहीदा की भी खूब जमती थी। अमिताभ तो वहीदा की एक्टिंग के दीवाने थे और उनकी अदाओं पर भी जान छिड़कते थे। लेकिन एक बार वहीदा ने अमिताभ को थप्पड़ जड़ दिया था।

आखिर क्या है पूरा कैसा

दरअसल ये किस्सा फिल्म “रेशमा और शेरा” से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म में अमिताभ और वहीदा एक साथ काम कर रहे थे और वहीदा को फिल्म में अमिताभ को जोरदार थप्पड़ लगाना था। शुरुआत में अमिताभ से वहीदा ने मज़ाक में कहा कि “तैयार रहना मैं आपको जोरदारा थप्पड़ लगाने वाली हूँ”

ऐसे में जब शूटिंग शुरू हुई तो वहीदा ने सीन के लिए अमिताभ को जोरदार थप्पड़ लगा दिया। हालांकि ये थप्पड़ उन्हें सच में लगा लेकिन वहीदा ने जान बूझकर ऐसा नहीं किया था। सीन के बाद अमिताभ भी वहीदा के पास आए और कहा कि “वहीदा जी काफी अच्छा था”

बड़े पुरस्कार से हो चुकी हैं सम्मानित

बता दें कि वहीदा ने सिनेमा जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना है। ऐसे में वहीदा को भी कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वहीदा को पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था। आज बेशक वहीदा फिल्मों में नज़र नहीं आती लेकिन एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर उन्हें कई बड़े रियलिटी शोज़ में बुलाया जाता है।

- Advertisement -spot_img

Latest News

यह अभिनेता निभा चुका है खूंखार विलेन का किरदार, टॉप 5 फिल्मों से बटोरी सुर्खियां

फिल्म जगत में कई सितारे हैं जिन्होंने हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता है। इन्हीं सितारों...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े