अपनी माँ की कार्बन कॉपी हैं सारा अली खान, खास तस्वीरें साझा कर माँ को दी जन्मदिन की बधाई

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

Delhi: सारा अली खान और उनकी माँ अमृता सिंह बिल्कुल एक जैसे ही दिखते हैं। दोनों की नजाकत और अदाएं भी एक दूसरे से हूबहू मिलती हैं। हाल ही में सारा की माँ अमृता ने अपना 64वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर सारा अली खान ने भी बेहद ही अनोखे अंदाज़ में अपनी माँ को जन्मदिन की बधाइयाँ दी हैं। ये तरीका सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है।

दरअसल सारा और अमृता बिल्कुल एक जैसी ही लगती हैं ऐसे में सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी माँ अमृता की उन तस्वीरों को साझा किया है जिसमें वे दोनों बिल्कुल कार्बन कॉपी नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों को देख वाकई दोनों पहचानना भी कई लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है।

सारा ने साझा की अपनी और अमृता की तस्वीर

दरअसल अपनी माँ के जन्मदिन पर सारा ने अपनी और अपनी माँ की तस्वीरें साझा कर उन्हें बर्थडे विश किया है। ये तस्वीरें वाकई हैरान करने वाली हैं। कई सारी तस्वीरें सारा ने साझा की है जिसमें वे और उनकी माँ हुबहू एक जैसी ही लग रही हैं। दोनों की खूबसूरती और अदाएं भी हर किसी का दिल जीत रही हैं। माना जाता है कि दोनों का गुस्सा और हाव भाव भी लगभग एक जैसे ही हैं।

एक तस्वीर में सारा हूबहू अपनी माँ की तरह हँसती हुई नज़र आ रही हैं। वहीं हरेक फोटो में सारा ने अपनी माँ की तरह ही पोज़ दिए हैं। उनकी नजाकत और हुस्न बिल्कुल अपनी माँ से मेल खाता हुआ नज़र आ रहा है। दोनों की इन तस्वीरों को खूब पसंद भी किया जा रहा है।

कैप्शन के सहारे की माँ की तारीफ

बता दें कि सारा ने तस्वीरों के कैप्शन में भी अपनी माँ की जमकर तारीफ की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि

“हैपी बर्थडे मॉमी। हमेशा आईना दिखाने, मुझे मोटिवेट करने, मुझे एनकरेज करने, मुझे प्रेरणा देने के लिए शुक्रिया। मैं वादा करती हूं कि मैं हमेशा आपको खुश रखने और प्राउड फील करवाने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं हर दिन ताकत, खूबसूरत, ग्रेस और प्रतिभा का कुछ हिस्सा अपने में लाने की कोशिश करूंगी जो आपमें झलकता है। बॉस लेडी, सुपर वुमन, नंबर वन, लाइक मदर लाइक डॉटर।

वहीं सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी अतरंगी रे में नज़र आई थी और अब वे अपनी अगली फिल्म के लिए भी शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अगली फिल्म में विक्की कौशल के साथ नज़र आने वाली हैं।

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े