बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो अपने अलग अंदाज़ के लिए बॉलीवुड में अलग पहचान रखते हैं। दिलीप और सायरा की जोड़ी भी बॉलीवुड की बहुत ही फेमस और चर्चित जोड़ी है। दिलीप और सायरा की लव स्टोरी भी बेहद ही रोमांटिक है। हालांकि दोनों की उम्र में 22 वर्ष का फासला है लेकिन दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। सायरा और दिलीप हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं और हर मुश्किल में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। आज हंम आपको सायरा और दिलीप की लव स्टोरी से जुड़े कुछ खास किस्से बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी के बारे में।
1960 में आई फिल्म “मुगल ए आजम” से शुरू हुआ ये सिलसिला
दरअसल 1960 में दिलीप कुमार की सुपरहिट फिल्म मुंबई के प्रचलित मराठा मंदिर में रिलीज़ हुई थी। दिलीप पहले से ही सायरा के पसंदीदा हीरो थे। इसलिए दिलीप को देखने सायरा भी वहाँ गई। लेकिन किसी कारणवश दिलीप वहाँ नहीं आए और सायरा बहुत उदास हो गईं। उसके बाद सायरा ने भी बॉलीवुड में काम करने का फैसला किया। इस बीच जब सायरा बॉलीवुड में काम करने लगी तभी एक दिन उनकी मुलाक़ात दिलीप कुमार से हुई और सायरा दिलीप के प्यार में पड़ गईं।
सायरा की माँ ने दिलीप को अपनी बेटी से शादी करने को कहा था
जब सायरा से दिलीप पहली बार मिले तो दिलीप को भी वे बेहद खूबसूरत लगीं। सायरा तब ही सोच चुकी थी कि वे दिलीप से ही शादी करेंगी। लेकिन इस बीच सायरा और राजेन्द्र कुमार के अफेयर के चर्चे होने लगे जिससे सायरा की माँ बहुत परेशान थी इसलिए उन्होंने दिलीप को सायरा से शादी करने की सलाह दी। लेकिन उम्र का ज्यादा फासला होने के कारण दिलीप ने इस शादी से इंकार कर दिया था। लेकिन सायरा तो अब भी दिलीप से ही प्यार करती थीं।
डिनर के दौरान दिलीप को भी हो गया था सायरा से प्यार
एक बार दिलीप डिनर के लिए सायरा के घर गए थे। उस दिन सायरा ने साड़ी पहनी थी और वे बेहद खूबसूरत लग रही थी। तभी दिलीप भी सायरा के प्यार में पड़ गए थे। इसके बाद सायरा और दिलीप एक दूसरे से बार बार मिलने लगे और इसी दौरान दिलीप ने सायरा को प्रोपोज कर दिया। इसके बाद दोनों ने 1966 में एक दूसरे से शादी कर ली थी। जिस समय दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी उस समय पर दिलीप 44 और सायरा 22 वर्ष की थी। लेकिन ये उम्र का फासला दोनों के प्यार को कभी कम नहीं कर पाया।