New Delhi : आलिया भट्ट बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों काम किया है। बहुत कम समय में ही अलिया ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिलहाल आलिया कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। कई बड़ी फिल्मों में आलिया नज़र आने वाली हैं। लेकिन उनकी फिल्म RRR काफी सुर्खियां बटोर रही है।
इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए भी आलिया को कई प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। आलिया पहली बार किसी साउथ फिल्म में काम करने जा रही हैं। हालांकि इस फिल्म में वह सिर्फ 15 मिनट के लिए नज़र आएंगी लेकिन इसके लिए भी अलिया भारी भरकम फीस ले रही हैं। वहीं अजय देवगन भी थोड़े समय के लिए ही फिल्म में नज़र आएंगे लेकिन उनकी फीस के बारे में जानकर भी आप हैरान हो जाएंगे।
15 मिनट के लिए आलिया ने ली इतनी फीस
फिल्म RRR को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को 7 जनवरी को रिलीज़ होना था लेकिन महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज़िंग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। दर्शक भी इस फिल्म का बेहद बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन वहीं आलिया भट्ट द्वारा इस फिल्म के लिए ली गई फीस भी खूब सुर्खियां बटोर रही है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट सिर्फ 15 मिनट के लिए ही नज़र आने वाली हैं। हालांकि वे मुख्य भूमिका में ही नज़र आएंगी। लेकिन इस छोटे से रोल के लिए ही आलिया ने करोड़ों रूपये फीस चार्ज की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने इस 15 मिनट के रोल के लिए करीब 9 करोड़ रूपये की फीस ली है। जो वाकई बहुत ज्यादा है।
अजय देवगन की फीस जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन भी नज़र आने वाले हैं। अजय फिल्म में गेस्ट अपियरेंस के तौर पर ही नज़र आएंगे लेकिन फिल्म की स्टोरी के अनुसार उनका रोल फिल्म में बेहद अहम है। इस फिल्म के लिए अजय ने 7 दिनों में अपना शूट पूरा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने 35 करोड़ रूपये लिए हैं।
इस फिल्म में आलिया और अजय को इसलिए भी लिया गया है ताकि हिन्दी भाषी ऑडियन्स को भी आकर्षित किया जा सके। एसएस राजामौली ने ही बाहुबली को भी निर्देशित किया था ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। लेकिन अब RRR सुपरहिट हो पाएगी या नहीं ये देखने वाली बात है।