New Delhi: दीपिका और सिद्धांत की फिल्म गहराईयां जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं। इस फिल्म के इंटीमेट सीन खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दीपिका और सिद्धांत ने इस फिल्म में किसिंग सीन भी किए हैं जिस पर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है। इन सीन्स को लेकर दीपिका से भी कई सवाल पूछे जा रहे हैं।
वहीं अब हर कोई ये भी जानना चाहता है कि दीपिका के किसिंग सीन्स को लेकर रणवीर का कैसा रिएक्शन है। तो ऐसे में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ही अपने पति रणवीर सिंह के रिएक्शन के बारे में बताया है। वहीं फिल्म को लेकर भी उन्होंने मीडिया को बहुत कुछ बताया है। जिसके बाद इस इंटरव्यू की खूब चर्चा भी हो रही है।
ट्रोलर्स के सवाल का दीपिका ने दिया ये जवाब
दरअसल जब से फिल्म गहराईयां का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से फिल्म के इंटीमेट सीन्स काफी चर्चा में आ गए हैं। अब कई यूजर्स भी दीपिका से अजीबो गरीब सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने दीपिका से पूछ लिया कि “क्या उन्होंने किसिंग सीन के लिए रणवीर की परमिशन ली है” इस पर दीपिका ने जवाब दिया और लिखा कि “ये बेहद स्टुपिड चीज़ है कि हम इस पर बात कर रहे हैं, ये सब बातें बहुत बकवास लगती हैं”
इंटीमेट सीन्स पर आया रणवीर का रिएक्शन
मीडिया से बातचीत के दौरान दीपिका ने रणवीर सिंह के रिएक्शन के बारे में भी बताया और कहा कि “मुझे लगता है रणवीर को उनकी फिल्म और उनके काम पर बेहद गर्व होगा, और उन्हें मेरी परफ़ोर्मेंस पर भी गर्व है” ऐसे में इस बयान से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि रणवीर भी दीपिका के काम से बेहद खुश हैं और उन्हे हर कदम पर सपोर्ट भी करते हैं।
दीपिका की निजी जिंदगी से मिलता जुलता है फिल्म का किरदार
दीपिका ने बताया था कि फिल्म में इंटीमेट सीन्स कि डिमांड थी इसके लिए इंटीमेसी डायरेक्टर भी उस दौरान मौजूद थे। दीपिका अपनी निजी जिंदगी में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया है ऐसे में इस फिल्म में जिस किरदार को वे निभा रही हैं वे भी उनकी निजी जिंदगी से ही मिलता जुलता है। बता दें कि फिल्म 11 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है। कई दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं।