New Delhi: भारत के मशहूर कॉमेडियन में कपिल शर्मा का नाम शुमार है। कपिल ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब दिल जीता है। आज भी जहां वे आ जाते हैं तो कोई बिना हंसे नहीं रह पाता है। कई लोग तो कपिल को कॉमेडी किंग के नाम से भी जानते हैं। वहीं कपिल के लाखों दर्शक दीवाने हैं। हर दिन उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ बढ़ ही रही है।
लेकिन हाल ही में कपिल की माँ ने लाइव शो के दौरान अपने दिल का दर्द सभी के साथ साझा किया है। जिसमें उन्होंने अपने बहू गिन्नी के बारे में बताया है। जब उन्होंने अपना दर्द बयां किया तो वहाँ बैठे सभी लोग हैरान हो गए। ये खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
शो के दौरान बयां किया अपना दर्द
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। कपिल ने अपने जीवन में तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं उनका शो “द कपिल शर्मा शो” भी काफी हिट है। आज भी कई दर्शक इस शो को देखना खूब पसंद करते हैं। इस शो में कपिल कई सेलेब्रिटी को बुलाते हैं और उनके साथ बातचीत भी करते हैं।
अभी हाल ही में उनके शो पर बॉब बिस्वास के स्टारर अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह आए थे। इस दौरान कपिल ने दोनों के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान हमेशा की तरह कपिल की मां भी शो में मौजूद थी। तभी कपिल ने अपनी माँ से भी बातचीत की और उनकी माँ ने अपने दिल का दर्द बयां कर दिया। जिसके बाद ये खबर खूब वायरल हो रही है।
कपिल की माँ ने बहू के बारे में कही बड़ी बात
दरअसल माँ से बातचीत के दौरान कपिल ने अपनी माँ से कहा कि पहले वे उन्हें शादी करने के लिए कहती थी लेकिन अब जब वे शादीशुदा हैं तब वे अपनी बहू गिन्नी के साथ घर पर नहीं बैठती” बस फिर क्या कपिल की माँ ने भी कहा कि “क्या करूँ मेरी बहू मुझे घर पर बैठने ही नहीं देती है, वे शो पर जल्दी जाने के लिए कहती है”
इस बात को सुनकर वहाँ बैठे सभी लोगों ने ज़ोर से हँसना शुरू कर दिया। कपिल भी इस बात को सुनने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाए।