New Delhi: हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी किसी से नहीं छिपी है। दोनों एक दूसरे से इतना प्यार करते थे कि धर्मेंद्र ने शादीशुदा होने के बावजूद भी हेमा से शादी कर ली थी। वहीं एक बार दोनों को होटल में एक ही चादर में लिपटे हुए भी पाया गया था जिसके बाद उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसी के बाद दोनों ने अपने प्यार को जग ज़ाहिर किया था।
धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ी कही जाती है। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम भी किया है। वहीं दोनों की लव स्टोरी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों की प्रेम कहानी की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में भी खूब हुई थी। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
इस फिल्म के दौरान हुआ था प्यार
धर्मेंद्र और हेमा 1970 में आई फिल्म “तुम हसीन मैं जवान” के सेट से ही एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे। उस समय धर्मेंद्र शादीशुदा भी थे और उनके बच्चे भी थे। इसलिए हेमा ने भी धर्मेंद्र से कभी शादी करने के बारे में नहीं सोचा था। हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र बेहद हैंडसम दिखते थे इसलिए वे उन्हें पसंद करने लगी थी। हालांकि जब दोनों ने एक साथ कई फिल्में कि तब दोनों का प्यार परवान चढ़ा।
इस फिल्म के दौरान सामने आई थी दोनों की लव स्टोरी
हालांकि तो कई सालों तक दोनों ने अपनी प्रेम कहानी को सामने नहीं आने दिया था। लेकिन सुपरहिट फिल्म “शोले” की शूटिंग के दौरान ही दोनों का प्यार दुनिया के सामने तब आ गया जब दोनों को एक साथ एक ही चादर में लिपटे हुए पाया गया था। इसके बाद दोनों की लव स्टोरी सभी के सामने आ गई थी।
फिल्म के डायरेक्टर ने दोनों को पकड़ा था
दरअसल शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र और हेमा अकेले में कुछ समय बिताना चाहते थे। ऐसे में दोनों एक ही कमरे में अकेले में समय बिता रहे थे। तब फिल्म के डायरेक्टर ने चेन्नई के उस होटल में दोनों को ढूँढना शुरू कर दिया था जहां “शोले” की टीम रुकी हुई थी। तब डायरेक्टर ने दोनों को एक ही चादर में लिपटे हुए पकड़ा था। इसके बाद उन्होंने मज़ाक मज़ाक में दोनों की फोटो ले ली जो सामने आ गई और दोनों की प्रेम कहानी सार्वजनिक हो गई।