बॉलीवुड से आए दिन किसी न किसी के अफेयर की चर्चा सुनने को मिल जाती है। दर्शकों को भी बॉलीवुड के अफेयर और ब्रेकअप स्टोरी को जानने का हमेशा से ही क्रेज़ भी रहता है। जब बात 80-90 के दशक की आए तो तब के स्टार भी आए दिन अपने अफेयर और ब्रेकअप को लेकर चर्चा का विषय बने रहते थे। आज इन्हीं में से एक कपल की लव स्टोरी और ब्रेकअप स्टोरी हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। आज हम आपको सनी देओल और डिम्पल कपाड़िया के लव अफेयर से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं सनी और डिम्पल से जुड़ी कुछ खास बातें।
इस फिल्म के दौरान हुआ था प्यार
सनी और डिम्पल एक समय में अपने लव अफेयर को लेकर खूब चर्चाओं में रहे थे। सनी ने जब फिल्म “बेताब” में काम किया था तब सनी और अमृता सिंह के अफेयर की खबरें सबके सामने आई थीं। लेकिन कुछ समय बाद अमृता और सनी अलग हो गए थे। उसके बाद सनी और डिम्पल ने फिल्म “मंज़िल मंज़िल” में एक साथ काम किया जिसके बाद दोनों एक दूसरे के दोस्त बन गए और जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे।
रवीना की एंट्री से टूटा रिश्ता
डिम्पल और सनी एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगे थे लेकिन जब सनी की ज़िंदगी में रवीना टंडन आईं तो डिम्पल और सनी का रिश्ता कमजोर पड़ने लगा। रिपोर्ट्स की माने तो जब सनी फिल्म “जिद्दी” की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें रवीना से प्यार हो गया था। दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में आने लगी थीं। तभी रवीना और अक्षय का भी ब्रेकअप होकर चुका था। जब डिम्पल को इस बात का पता चला तो उनका दिल भी टूट गया और सनी-डिम्पल एक दूसरे से अलग हो गए।
सनी की पत्नी भी हुई उनसे नाराज़
सनी के डिम्पल और रवीना से लव अफेयर की चर्चाएँ भी उस वक़्त हुई थीं जब सनी पहले से ही शादीशुदा थे। डिम्पल भी राजेश खन्ना से शादी कर चुकी थीं। जब सनी की पत्नी पूजा को इन सब बातों का पता चला तो वह भी सनी से बहुत नाराज़ हुई और E24 की माने तो सनी की पत्नी ने घर छोड़ने तक की भी धमकी दे दी थी।