New Delhi: हम जानते हैं कि लता मंगेशकर ने सिंगिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है। उन्होंने नाम कमाने के साथ साथ अच्छी ख़ासी कमाई भी की है। वहीं अब लता निधन के बाद करोड़ों की संपत्ति को अपने पीछे छोड़ गई हैं। लेकिन अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर लता के बाद अब उनकी करोड़ों की संपत्ति का मालिक कौन होगा?
दरअसल हाल ही में बीते रविवार लता मंगेशकर का निधन हुआ है। वे पिछले कई दिनों से ही अस्पताल में एडमिट थी। लेकिन अब वे इस दुनिया को 92 वर्ष की उम्र में अलविदा कह चुकी हैं। ऐसे में पूरा देश लता दीदी को भारी मन से याद कर रहा है। सिनेमा जगत में भी लता दीदी के निधन से शोक का माहौल है। वहीं आज हम आपको लता दीदी की प्रॉपर्टी से जुड़ी ही कई बातें बताने जा रहे हैं।
खुद के दम पर किया सब कुछ
बता दें कि लता दीदी ने 13 वर्ष की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। 1942 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। माता पिता के जाने के बाद अपने परिवार को भी लता ने ही अकेले संभाला था। बताया जाता है कि लता दीदी ने 36 भाषाओं में 50 हज़ार से भी ज्यादा गानों को गाया है। वहीं उन्हें 2001 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। ये सबा कुछ लता ने अपने दम पर ही हासिल किया था।
करोड़ों में थी लता दीदी की कमाई
कई रिपोर्ट्स की मानें तो लता दीदी की पहली कमाई मात्र 25 रूपये ही थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने हुनर का जादू कुछ यूं बिखेरा कि हर कोई उनकी गायकी का दीवाना बन गया। खबरों के मुताबिक लता दीदी हर महीने करीब 40 लाख की कमाई करती थी वहीं उनकी सालाना कमाई 6 करोड़ बताई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लता के पास 368 करोड़ की संपत्ति थी।
इस शख्स के नाम हो सकती है प्रॉपर्टी
बता दें कि लता दीदी को लक्जरी गाड़ी का भी बेहद शौक था। उनके पास कई लक्जरी गाड़ियाँ भी थी। वहीं उनके घर “प्रभुकुंज” की कीमत भी करोड़ो में बताई जाती है। लेकिन अब माना जा रहा है कि इस संपत्ति के मालिक लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर हो सकते हैं। हालांकि अभी इस बात को लेकर पुष्टि नहीं की गई है।