New Delhi: अमृता सिंह बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं उनकी खूबसूरती वाकई हर किसी का दिल ले बैठती है। सैफ भी उनके प्यार में इतने दीवाने हो गए थे कि बिना उम्र की परवाह किए खुद से 12 साल बड़ी अमृता से शादी ही कर ली थी। बेशक आज दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों के प्यार के चर्चे खूब हुए थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक फोटो शूट के दौरान ही सैफ, अमृता के साथ प्यार में पड़ गए थे। इसके बाद ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और दोनों ने जल्द ही शादी भी कर ली। हालांकि दोनों की शादी के बारे में जानकर पूरा बॉलीवुड भी हैरान हो गया था। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
इस फोटो शूट के दौरान हुई दोनों की मुलाक़ात
दरअसल बताया जाता है कि अमृता और सैफ उस फिल्म के दौरान मिले थे जिससे सैफ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे थे। ये फिल्म राहुल रवैल बना रहे थे। राहुल भी अमृता के काफी अच्छे दोस्त थे इसलिए उन्होंने अमृता से सैफ के साथ फोटो शूट कराने के लिए कहा। ऐसे में फोटो शूट के दौरान ही सैफ ने अमृता के कंधों पर हाथ रखा था और सैफ को इतनी पास से अमृता ने भी पहली बार देखा था। बस इसी के बाद दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए।
बिना उम्र की परवाह किए रचा ली थी शादी
बता दें कि दोनों का प्यार कुछ इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने 1991 में एक दूसरे से शादी भी कर ली थी। इस वक्त सैफ की उम्र महज 21 वर्ष थी जबकि अमृता 33 साल की थी। दोनों की शादी ने पूरे बॉलीवुड को भी हैरान कर दिया था। हर कोई दोनों की शादी से हैरान था।
आज दोनों के रास्ते हो चुके हैं अलग
गौरतलब है कि सैफ और अमृता अब एक दूजे से अलग हो चुके हैं। दोनों ने शादी के 13 साल बाद 2004 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। हालांकि तलाक का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जाता है कि अमृता की सैफ की माँ और बहन से नहीं बनती थी। वहीं अमृता ने आज तक किसी और से शादी नहीं की है जबकि सैफ 2012 में अभिनेत्री करीना कपूर के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे।