New Delhi: बॉलीवुड में आज भी ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान को बनाया है। आज भी इन अभिनेत्रियों को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक हैं विद्या बालन। विद्या आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। विद्या ने अपनी फिल्मों में हर किरदार को इतना बखूबी निभाया है कि हर कोई उनका फैन बन चुका है।
जिस मुकाम पर आज विद्या हैं वहाँ तक पहुँचना वाकई आसान नहीं है। लेकिन यहां तक पहुँचने के लिए विद्या ने भी कड़ा संघर्ष किया था। इतना ही नहीं इस सफर में उन्हें मनहूस तक भी कह दिया गया था। आइए जानते हैं खबर विस्तार से।
विद्या को एक साथ मिली थी 12 फिल्में
दरअसल एक बार विद्या अनुपम खेर के शो में पहुंची थी जहां उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई बातों को बताया। इस दौरान ही उन्होंने बताया था कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 90 एड के लिए शूट किया था। इन विज्ञापनों के कारण ही उनका नाम सुर्खियां बटोरने लगा था। जिसके बाद एक साथ विद्या को 12 फिल्मों का ऑफर मिला था और 12 फिल्में विद्या ने साइन भी कर ली थी।
फिल्म निर्देशक ने दिया था मनहूस का तमगा
अब ऐसे में विद्या फिल्मों की शूटिंग के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गई थी। लेकिन उन्हें पता चला कि उनकी साइन की गई सभी फिल्में बंद हो चुकी हैं। वहीं उसमें से एक फिल्म ऐसा निर्देशक बना रहा था जिसने 12 फिल्में बनाई थी और उसमें 8 सुपरहिट रही। ऐसे में निर्देशक ने विद्या बालन को “मनहूस” कह दिया था। इसके बाद उनके हाथ से 11 फिल्में भी चली गई थी। लेकिन विद्या ने अपने एक्टिंग से अपने हुनर का लोहा मनवाया है।