New Delhi: बॉलीवुड में कई अभिनेत्री आई और गईं लेकिन कुछ अभिनेत्री ऐसी हुई जिन्हें उस समय भी खूब पसंद किया गया और आज भी लाखों दर्शक उनके फैन हैं। इन्हीं में से एक हैं उर्मिला मातोंडकर। बेशक आज उर्मिला पर्दे पर कम ही देखने को मिलती हैं लेकिन आज भी वे अपनी खूबसूरती से लाखों दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
उर्मिला की एक फिल्म रंगीला आई जिसने उर्मिला को रातों रात स्टार बना दिया था। आज भी उर्मिला के कई गाने ऐसे हैं जो दर्शकों को खूब भाते हैं। आज 48 की उम्र में उर्मिला का पूरा लुक बदल चुका है लेकिन इसके बावजूद वे दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी करियर की शुरुआत
उर्मिला ने फिल्मी दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म “मासूम” से कदम रखा था। हालांकि फिल्म रंगीला से ही उर्मिला को इस क्षेत्र में ख़ासी पहचान मिली थी। वहीं उर्मिला कई बड़े अभिनेताओं के साथ भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा भी उर्मिला चमत्कार, जुदाई जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। उनका गाना “छम्मा छम्मा” भी खूब हिट हुआ था।
48 की उम्र में भी नई एक्ट्रेस को दे रही टक्कर
हाल ही में उर्मिला अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। उर्मिला का लुक आज पूरी तरह से बदल चुका है लेकिन इसके बावजूद वे कई नई एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं। उनकी खूबसूरती के आज भी कई दीवाने हैं। हालांकि फिल्मों से दूरी बना लेने के बाद उर्मिला ने कश्मीर के बिज़नसमैन और मॉडल मोहसिन मीर अख्तर से शादी कर ली थी। दोनों में करीब 10 वर्ष की उम्र का फासला है। वहीं उर्मिला राजनीति में भी काफी एक्टिव रहती हैं और कई लोग भी उन्हें खूब पसंद करते हैं।