New Delhi: सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल आए दिन चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन कुछ समय पहले ही सुष्मिता ने रोहमन से ब्रेकअप की खबर सोशल मीडिया पर साझा की थी। जिसके बाद सुष्मिता के फैन्स भी हैरान हो गए थे।
लेकिन अब हाल ही में कुछ ऐसा देखने को मिला है जिससे इस रिश्ते को समझना हर किसी के लिए मुश्किल हो गया है। हाल ही में ब्रेकअप के बाद अब एक बार फिर से दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है। जिसके बाद उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए जानते हैं खबर विस्तार से।
दिसंबर में किया था ब्रेकअप का ऐलान
दरअसल पिछले साल 2021 सुष्मिता ने रोहमन के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। उन्होंने रोहमन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि “हमने दोस्ती से शुरुआत की थी, और हम हमेशा दोस्त रहेंगे। ये रिश्ता जरूर खत्म हुआ है लेकिन प्यार नहीं” लेकिन अब हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जो वाकई एक गुत्थी जैसा नज़र आ रहा है।
रोहमन के साथ फिर स्पॉट हुई सुष्मिता
दरअसल हाल ही में सुष्मिता सेना बांद्रा में मीडिया के कैमरों में कैद हुई थी। इस वक़्त उनके साथ रोहमन भी नज़र आए लेकिन अटपटी बात ये है कि मीडिया के कैमरों को देखते ही रोहमन ने अपना मुंह छिपाना शुरू कर दिया। लेकिन अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी हैं। माना जा रहा है कि सुष्मिता और रोहमन एक बार फिर से एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। तस्वीरों में सुष्मिता भी मुस्कुराती हुई नज़र आ रही हैं। बता दें कि दोनों में करीब 15 साल का एज गैप है।