New Delhi: ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। कई फिल्मों में ऋचा ने काम कर सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं उनके बोल्ड लुक के लिए भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है। वहीं अब ऋचा के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि ऋचा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
बताया जा रहा है कि ऋचा अली फज़ल से शादी करने वाली हैं। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। ये खबर सोशल मीडिया पर भीं वायरल हो रही है।
फुकरे 3 के दौरान करेंगे शादी
रिपोर्ट्स की माने तो ऋचा और अली ने एक दूसरे का हमेशा के लिए जीवन साथी बनने का फैसला कर लिया है। दोनों फिल्म फुकरे 3 की शूटिंग के दौरान शादी करने वाले हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की टीम दिल्ली आने वाली है और यहाँ से शूटिंग का काम खत्म करने के बाद ही ऋचा और अली एक दूसरे से शादी करेंगे। इसके लिए वे शूटिंग से कुछ दिन का ब्रेक भी लेने वाले हैं।
2020 में ही करने वाले थे शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋचा और अली एक दूसरे के साथ 2020 में ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन महामारी के कारण दोनों ने अपनी इस शादी को टाल दिया। हाल ही में अली ने ही मीडिया से बातचीत के दौरान ही इस बात को कहा था कि उम्मीद है कि इस साल वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जानकारी के मुताबिक दोनों फरवरी मार्च में शादी कर सकते हैं। हालांकि शादी कहां होने वाली है इस बात का पता नहीं चल पाया है।