New Delhi : बॉलीवुड की नई जोड़ी विक्की और कैटरीना के लिए वाकई अब एक मुश्किल वक़्त आ गया है। दोनों को एक दूसरे से अलग होकर वैलेंटाइन मनाना पड़ रहा है। इस दिन पर कैटरीना विक्की के साथ नहीं बल्कि सलमान खान के साथ अपना समय बिताने वाली हैं।
दरअसल जब से कैटरीना और विक्की की शादी हुई है तभी से दोनों हर त्यौहार को साथ मनाने की ही कोशिश करते हैं। नये साल के मौके पर भी ये जोड़ी एक दूसरे से दूर थी लेकिन विक्की को अपनी बैटरहॉफ से दूरी बर्दाश्त नहीं हुई और वे 31 दिसंबर की रात को ही कैटरीना के पास आ गए। वहीं लोहड़ी के मौके पर भी दोनों ने एक साथ इस त्यौहार को इंदौर में मनाया। लेकिन दोनों काम के साथ बेहद प्रोफेशनल हैं इसलिए कई मौकों पर दोनों को एक दूसरे से अलग भी रहना पड़ा। अब हाल ही में एक बार फिर से दोनों को एक दूसरे से जुदाई का दर्द सहना पड़ेगा।
दरअसल ये जोड़ी अपना पहला वैलेंटाइन डे साथ नहीं मना पाएगी। इस दिन पर कैटरीना सलमान खान के साथ ही रहने वाली हैं। हम जानते हैं कि कैटरीना टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नज़र आने वाली हैं। लेकिन शादी के बाद से ही वे इस फिल्म की शूटिंग को नहीं कर पा रही थी। वही महामारी के कारण भी इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। लेकिन अब 5 फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग वापस से शुरू होने वाली है। शूटिंग के लिए कैटरीना सलमान के साथ दिल्ली आ जाएंगी और यहाँ कई ऐतिहासिक जगहों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी। बताया जा रहा है कि लालकिले पर भी फिल्म की शूटिंग हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक ये शूटिंग करीब 15 दिनों तक चलने वाली हैं। ऐसे में वैलेंटाइन डे के मौके पर कैटरीना और विक्की एक साथ इस दिन को सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे। लेकिन दोनों का प्यार ऐसा है जिसे जताने के लिए उन्हें किसी दिन की कोई जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि दोनों ने पिछले साल 9 दिसंबर को शादी की थी। दोनों की शादी की भी खूब चर्चा हुई थी। राजस्थान के बरवाड़ा किले में दोनों ने शादी का फंक्शन किया था। वहीं कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही टाइगर 3 में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास “मैरी क्रिसमस” फिल्म भी है। विक्की भी आने वाले समय में कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। विक्की लुका छुपी-2, सैम जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे। खबरों की मानें तो विक्की के हाथ में गोविंदा मेरा नाम और तख्त जैसी फिल्में भी हैं।