New Delhi: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री के तौर पर पहचान बनाने वाली रेखा को आज भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। आज भी रेखा किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। कई फिल्मों में काम कर रेखा ने दर्शकों का दिल जीता है। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी भी ऐसी कई बातें हैं जो आज भी दर्शक नहीं जानते हैं। आज भी अभिनेत्री अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं लेकिन ये सिंदूर किसके नाम का है किसी को नहीं पता।
वहीं एक बार ऐसा भी हुआ था जब रेखा मांग में सिंदूर लगाकर कार्यक्रम में पहुंची थी तो ऐसे में अमिताभ उन्हें देखकर हैरान हो गए और जया बच्चन तो रोने ही लगी थी। आइए जानते हैं खबर विस्तार से।
दुल्हन की तरह पार्टी में पहुंची थी रेखा
हम जानते हैं कि रेखा और अमिताभ का एक दूसरे से गहरा रिश्ता रहा है। उस वक़्त रेखा और अमिताभ के अफेयर्स की भी खूब चर्चा होती थी। ऐसे में समय था जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी हुई। दोनों की शादी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियाँ पहुंची थी। बच्चन परिवार भी इस पार्टी में पहुंचा था। लेकिन सभी की आँखें तब खुली की खुली रह गईं जब रेखा की पार्टी में एंट्री हुई। इस पार्टी में रेखा किसी नई नवेली दुल्हन की तरह आई थी और उनके मांग में सिंदूर भी था।
रेखा ने बताई थी पूरी सच्चाई
ऐसे में रेखा को देखकर अमिताभ बच्चन हैरान हो गए थे। वहीं जया बच्चन भी रेखा को देखकर रोने लगी थी। लेकिन इस बात की पूरी सच्चाई खुद रेखा ने ही बताई थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वे सीधा शूटिंग सेट से आई थी जिसमें उन्हें सुहागन का किरदार निभाना था। जल्दी जल्दी में वे सिंदूर हटाना भूल गई थी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उन पर सिंदूर अच्छा लगता है इसलिए वे इस सिंदूर को लगाती हैं ।