कभी चलाते थे ट्रक तो कभी सिगरेट बेचते थे जैकी श्रॉफ , लेकिन आज है बॉलीवुड के सुपरस्टार

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

कहते हैं कि हर सफल व्यक्ति की अपने संघर्ष की एक कहानी होती है जो लाखों लोगों को प्रेरित करती है। आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। आज अनेकों लोग जैकी की एक्टिंग और उनके अलग अंदाज़ के कायल हैं। आज जैकी की फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दे.ती है। लेकिन लोगों के दिलों पर राज करने का यह सफर जैकी के लिए भी बिल्कुल आसान नहीं था। जैकी ने भी सफलता पाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। आज हम आपको जैकी की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं।

सुभाष घई को “संगीत” के लिए नहीं मिला कोई कास्ट

जैकी के फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई की फिल्म से ही हुई थी। दरअसल ये उस समय की बात है जब सुभाष अपनी एक फिल्म “संगीत” की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। इस फिल्म में सुभाष संजय दत्त को हीरो बनाना चाहते थे लेकिन उस वक़्त संजय का ड्रग एडिक्शन वाला समय चल रहा था। उसके बाद सुभाष ने कमल हासन को कास्ट करने का सोचा लेकिन उस वक़्त का सुपरहिट अभिनेता होने के कारण कमल के पास भी समय नहीं था। उसके बाद सुभाष ने इस फिल्म को छोड़ दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया।

सुभाष घई की फिल्म “हीरो” ने बदल दी जैकी की ज़िंदगी

फिल्म संगीत का विचार छोड़ सुभाष ने “हीरो” फिल्म पर काम करना शुरू किया जिसमें वह नए चेहरों को लेना चाहते थे। इस फिल्म को सुभाष ने नया चहरा जैकी और फिल्मी दुनिया को छोड़ने वाली मीनाक्षी शेषाद्री के साथ बनाया। इस फिल्म को 16 दिसंबर 1983 को दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया गया और इसका असर कुछ ऐसा हुआ कि यह फिल्म लगातार 75 हफ्तों तक थियेटरों में चलाई गई। जैकी और मीनाक्षी अब फैन्स के दिलों में एक अलग ही जगह बन चुके थे। मीनाक्षी भी फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन चुकी थी।

जैकी ने सबसे पहले किया था देव आनंद के साथ काम

यदि आप सोच रहे हैं कि “हीरो” जैकी की पहली फिल्म थी तो आप गलत हो सकते हैं। क्यूंकि जैकी ने सबसे पहले देव आनंद की “स्वामी दादा” फिल्म में हिटमैन का किरदार निभाया था। जिसमें वह सिर्फ 10 मिनट के लिए नज़र आए थे। बता दें कि एक बार देव आनंद अपनी कार से कहीं जा रहे थे तभी एक बच्चा उन्हें फटी पैंट शर्ट में सिरगेट बेचता दिखा और देव साहब ने भी इस बच्चे में जाने क्या बात देखी कि इसे अपनी फिल्म में ही रोल दे दिया। यह बच्चा और कोई नहीं बल्कि जैकी ही थे। हीरो फिल्म के बाद जैकी को नए-नए प्रोजेक्ट मिलने लगे और वह धीरे-धीरे लाखों दर्शकों की पसंद भी बन गए।

- Advertisement -spot_img

Latest News

बेहद शानदार और दमदार है साउथ की ये 10 फिल्में, बताई जाती हैं ऑल टाइम बेस्ट

साउथ फिल्म जगत में भी अब तक कई फिल्मों को बनाया जा चुका है लेकिन अक्सर ऐसी कई फिल्में...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े