New Delhi: कुछ समय पहले ही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं यूजर्स ने सलमान खान से भी मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सलमान और कैटरीना का रिश्ता भी किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में हर कोई विक्की और कैटरीना की शादी पर भाईजान के रिएक्शन का इंतज़ार कर रहा था।
अब हाल ही में दोनों की शादी पर सलमान खान ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है। जिसमें हर कोई उनके रिएक्शन को देखकर हैरान हो गए हैं। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानते हैं
शहनाज़ गिल के साथ मस्ती करते नज़र आए सलमान
दरअसल 30 जनवरी की रात को बिग बॉस 15 का ग्रैंड फ़िनाले था। जिसमें शहनाज़ गिल भी पहुंची थी। दोनों ने जमकर मस्ती की तो वहीं दोनों सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक भी हो गए थे। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच शहनाज़ गिल भी सलमान खान के साथ उनके और कैटरीना कैफ के रिश्ते को लेकर चुटकी लेती हुई नज़र आई।
सलमान ने दिया ऐसा रिएक्शन
दरअसल शहनाज़ ने सलमान से कहा कि अब वे इंडिया की शहनाज़ गिल हो गईं हैं और कैटरीना कैफ पंजाब की कैटरीना बन गईं हैं क्यूंकि उनकी शादी हो चुकी है। ऐसे में सलमान ने कहा “करेक्ट है सब खुश हैं” तभी शहनाज़ ने कहा “बस आप भी खुश रहो” इसके बाद सलमान हल्का से मुस्कुरा देते हैं। अब इस मुस्कान पर ही हर कोई तंज़ कस रहा है और ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।