New Delhi: बॉलीवुड के सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़े कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। वहीं उनकी निजी जिंदगी से भी जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जो आज भी कम दर्शकों को ही पता है। आज हम आपको अमिताभ से जुड़ा एक ऐसे ही किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
आमतौर पर देखा जाता है कि अमिताभ बच्चन हर किसी को जीने का सही सलिखा सिखाते हुए नज़र आते हैं। वहीं वे सही गलत को लेकर भी कई बार बात करते हुए नज़र आ चुके हैं। लेकिन एक बार खुद अमिताभ बच्चन से भी बड़ी गलती हो गई थी जिसका बाद में उन्हें पछतावा भी हुआ। आइए जानते हैं खबर विस्तार से।
डॉक्टर और नर्सों को पिला दी थी शराब
दरअसल ये बात उस समय की है जब अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन का जन्म हुआ था। अपने बेटे के जन्म पर ही अमिताभ ने कुछ ऐसा किया था जिससे अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई थी। इतना ही नहीं डॉक्टर और नर्सों की नौकरी जाते जाते बची थी। अपने बच्चे के पैदा होने पर हर माता पिता खुश होते हैं। यही खुशी अमिताभ को भी अभिषेक के पैदा होने पर थी।
मीडिया से बातचीत के दौरान अमिताभ ने बताया था कि अभिषेक के जन्म के बाद जब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बेटे का जन्म हुआ है तब अमिताभ सारी बातों को भूल गए थे और उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर और नर्सों को शराब पीला दी थी। तभी किसी ने इस बात की शिकायत कर दी और डॉक्टर और नर्सों की नौकरी जाते जाते बची थी। इसके लिए अमिताभ ने खुद अस्पताल प्रशासन से बात की थी।
आज भी है इस गलती का अफसोस
बता दें कि आज भी बिग बी को अपनी इस गलती का खूब अफसोस है। आज उन्हें इस बात का एहसास है कि अस्पतालों के नियमों को तोड़ना वाकई बहुत गलत था। आज वे मानते हैं कि नियमों को पालन करना अच्छे व्यक्ति की पहचान होती है। वहीं अब वे दूसरों को भी नियमों को न तोड़ने की सलाह देते हैं।
जानकारी के मुताबिक बिग बी का श्वेता बच्चन के जन्म पर भी ऐसा ही कुछ रवैया था। रिपोर्ट्स के अनुसार श्वेता के जन्म पर भी खुशी के कारण अमिताभ सब भूल गए और अपने स्टाफ को पैसे और मिठाइयाँ बांटना शुरू कर दिया।