New Delhi: बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्री हुई जो आज फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन उनकी एक्टिंग और लुक आज भी दर्शकों के ज़हन में है। ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन आज उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है।
इस अभिनेत्री का नाम नगमा है। नगमा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक नगमा भी हैं। हालांकि उसके बाद उन्होंने फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया और राजनीति का रुख कर लिया। लेकिन आज नगमा बिल्कुल बदल चुकी हैं। आइए जानते हैं।
सलमान के साथ शुरू किया था करियर
नगमा बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ 1990 में आई फिल्म बागी से शुरू किया था। इस फिल्म से नगमा को खूब पहचान मिली। इसके बाद नगमा ने भोजपुरी सिनेमा और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी नाम कमाया था। इन सब के बाद नगमा ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाना शुरू किया। आज भी वे राजनीति में सक्रिय हैं।
बदल चुका है पूरा लुक
बता दें कि आज नगमा का पूरा लुक बदल चुका है। हाल ही में नगमा की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वे ऑरेंज रंग की साड़ी में नज़र आ रही हैं। उनका ये लुक भी सभी को पसंद आ रहा है। लेकिन फिल्मों में जिस तरह से नगमा दिखाई दी थी उसके मुताबिक उनका आज का लुक काफी बदल चुका है। हालांकि सोशल मीडिया पर भी उनकी वायरल तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि नगमा फिल्मों से ज्यादा अब राजनीति पर ही ध्यान दे रही हैं।