New Delhi: सोनू सूद वाकई आज हर किसी के चहिते बन चुके हैं। महामारी के दौरान सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की और आज भी ये सफर जारी है। आज भी सोनू सूद एक ट्वीट पर ही लोगों की मदद के लिए हाजिर हो जाते हैं। कई लोग आज उनका खूब सम्मान भी करते हैं। वहीं सोनू की पत्नी सोनाली भी उनका हर कदम पर साथ देती है।
सोनू सूद ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिससे दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं। वहीं अपने कामों से सोनू खूब सुर्खियां बटोरते हैं लेकिन उनकी पत्नी लाईमलाइट से दूर ही रहती हैं। लेकिन दोनों हमेशा हर कदम पर एक दूसरे के साथ ही रहते हैं। आइए जानते हैं खबर विस्तार से।
ऐसे हुई दोनों की मुलाक़ात
सोनू सूद ने खुद ही कई बार अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है। दरअसल ये लव स्टोरी तब शुरू हुई जब सोनू इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। सोनू ने नागपुर से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई को पूरा किया है और यहीं वे सोनाली से मिले थे। दोनों एक दूसरे के दोस्त बन गए थे जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी। लंबे समय तक डेट करने के बाद ही दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली।
महज 21 वर्ष की उम्र में दी शादी
बता दें कि सोनू सूद ने शादी के बाद ही फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। सोनू ने सोनाली से महज 21 वर्ष की उम्र में ही शादी कर ली थी। 1996 में ही सोनू ने सोनाली से शादी की थी। इसके बाद 2001 में सोनू ने फिल्म “शहीद ए आजम” फिल्म से फिल्मी करियर शुरू किया।
सोनाली ने मुश्किल वक़्त में भी दिया सोनू का साथ
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सोनू ने मुंबई आने के बाद नाम बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया था। इस दौरान सोनू एक छोटे से घर में ही रहा करते थे। लेकिन सोनाली ने कभी भी सोनू का साथ नहीं छोड़ा। हर वक़्त में सोनाली ने सोनू का साथ दिया
लाईमलाइट से रहती हैं दूर
बता दें कि बेशक सोनू सूद खूब सुर्खियों में रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी लाईमलाइट से दूर ही रहती है। आज दोनों के दो बेटे भी हैं जिनक नाम ईशांत और अयान है। सोनू और सोनाली आज भी एक दूसरे को खूब प्यार करते हैं।